ETV Bharat / bharat

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के दो पहिए पटरी से उतरे - चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई. घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद रेल कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसे ठीक किया.

Jan shatabdi express derailed
जन शताब्दी एक्सप्रेस पटरी से उतरी
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 11:15 AM IST

चेन्नई: चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर निकली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ दूरी चलने के बाद दो पहिए पटरी से उतर गए. यह घटना शुक्रवार तड़के हुई, जब ट्रेन बेसिन ब्रिज वर्कशॉप के पास थी. जनशताब्दी एक्सप्रेस विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश से आई थी जो बीती रात 12 बजे यात्रियों को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के बाद लौट रही थी.

दो पहिए पटरी से उतरने के बाद मचा गड़कंप
जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के दो पहिए पटरी से उतरने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रेन की मरम्मत का काम शुरू किया. इसके बाद 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पहियों को सामान्य स्थिति में लाया गया. रेलवे पुलिस अधिकारियों के साथ घटना की जांच कर रही है.

इससे पहले, कल (8 जून) नीलगिरि हिल ट्रेन नीलगिरी जिले के कुन्नूर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. रवाना होने के कुछ ही मिनट बाद ट्रेन का चौथा डिब्बा पटरी से उतर गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसके बाद ट्रेन तुरंत रुक गई. इसके बाद रेलवे इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत का काम किया. वहीं, ट्रेन में मेट्टुपलयम जा रहे 150 से ज्यादा यात्रियों को ट्रेन से उतार कर बसों में ट्रांसफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-

रेलवे ने बताया कि यह हादसा मामूली हादसा था और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. इसके अलावा रेलवे की ओर से कहा गया कि मरम्मत का काम तेज कर दिया गया है और आज (9 जून) सुबह फिर से उसी रूट पर ट्रेन का संचालन किया जाएगा. बता दें कि 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में हावड़ा एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में 275 लोगों की जान चली गई थी. साथ ही एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

चेन्नई: चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर निकली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ दूरी चलने के बाद दो पहिए पटरी से उतर गए. यह घटना शुक्रवार तड़के हुई, जब ट्रेन बेसिन ब्रिज वर्कशॉप के पास थी. जनशताब्दी एक्सप्रेस विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश से आई थी जो बीती रात 12 बजे यात्रियों को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के बाद लौट रही थी.

दो पहिए पटरी से उतरने के बाद मचा गड़कंप
जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के दो पहिए पटरी से उतरने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रेन की मरम्मत का काम शुरू किया. इसके बाद 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पहियों को सामान्य स्थिति में लाया गया. रेलवे पुलिस अधिकारियों के साथ घटना की जांच कर रही है.

इससे पहले, कल (8 जून) नीलगिरि हिल ट्रेन नीलगिरी जिले के कुन्नूर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. रवाना होने के कुछ ही मिनट बाद ट्रेन का चौथा डिब्बा पटरी से उतर गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसके बाद ट्रेन तुरंत रुक गई. इसके बाद रेलवे इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत का काम किया. वहीं, ट्रेन में मेट्टुपलयम जा रहे 150 से ज्यादा यात्रियों को ट्रेन से उतार कर बसों में ट्रांसफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-

रेलवे ने बताया कि यह हादसा मामूली हादसा था और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. इसके अलावा रेलवे की ओर से कहा गया कि मरम्मत का काम तेज कर दिया गया है और आज (9 जून) सुबह फिर से उसी रूट पर ट्रेन का संचालन किया जाएगा. बता दें कि 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में हावड़ा एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में 275 लोगों की जान चली गई थी. साथ ही एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.