राजौरी : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पुंछ जिले के बाद राजौरी में एक जनसभा को संबोधित किया. उमर ने प्रसिद्ध दरगाह शाहदरा शरीफ का भी दौरा किया. उमर अब्दुल्ला के साथ पूर्व मंत्री मियां अल्ताफ, अली मुहम्मद सागर और कई अन्य भी थे. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष संवैधानिक दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री का इस क्षेत्र का यह पहला दौरा है.
उमर अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा, 'जम्मू और कश्मीर को कई हिस्सों में विभाजित किया गया है. केवल नेशनल कॉन्फ्रेंस एक ऐसी पार्टी है जो बकरवाल या हिंदू-मुसलमान के नाम पर अराजकता पैदा नहीं करती है.'
रैली को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए, उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है, यह हमारे हाथ में नहीं है. हमारी पार्टी हमेशा चुनाव के लिए तैयार है. भाजपा नेताओं के विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर किए जा रहे दावों पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'चाहे कितने भी दावे कर लें, फिर भी भाजपा विफल रही, इस बार भी वे अपने दावों में कामयाब नहीं होंगे.' अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने गर्मी की छुट्टी के बाद इस पर सुनवाई का संकेत दिया है, जो बहुत स्वागत योग्य है. हम इसे लेकर बहुत आशावादी हैं.'
पढ़ें- कश्मीर में मौजूदा हालात सामान्य से बहुत दूर : उमर अब्दुल्ला