ETV Bharat / bharat

जामिया ने चरणबद्ध तरीके से कैंपस खोलने के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

जामिया के रजिस्ट्रार प्रोफेसर नाजिम हुसैन जाफरी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि डिपार्टमेंट लाइब्रेरी, इंडोरगेम फैसिलिटी और जिम 21 फरवरी से खोल दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 2 मार्च से रजिस्ट्रार की अनुमति से तीन कैंटीन विश्वविद्यालय में शुरू हो जाएंगी.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया
जामिया मिल्लिया इस्लामिया
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 3:47 AM IST

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने चरणबद्ध तरीके से कैंपस खोलने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक डीडीएमए के दिशा निर्देश के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मिले दिशा निर्देश के तहत कैंपस खोलने के लिए कई बार बैठकें हुई. जिसके बाद यह फैसला किया गया कि छात्रों के लिए कैंपस चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रजिस्ट्रार प्रोफेसर नाजिम हुसैन जाफरी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि विश्वविद्यालय चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जामिया में दिल्ली ही नहीं दिल्ली के बाहर के भी बड़ी संख्या में छात्र पढ़ते हैं ऐसे में उन्हें दिल्ली वापस लौटने का समय दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां भी ऑनलाइन क्लास हो रही होगी उन छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा जिन छात्रों की ऑफलाइन क्लास आयोजित की जा रही होगी उन छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही कहा कि जहां भी छात्रों की ऑफलाइन क्लास और ऑफलाइन परीक्षा हो रही होगी छात्रों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट देनी होगी.

वहीं, जामिया के रजिस्ट्रार प्रोफेसर नाजिम हुसैन जाफरी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि डिपार्टमेंट लाइब्रेरी, इंडोरगेम फैसिलिटी और जिम 21 फरवरी से खोल दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 2 मार्च से रजिस्ट्रार की अनुमति से तीन कैंटीन विश्वविद्यालय में शुरू हो जाएगी. इसके अलावा 2 मार्च से पोस्ट ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के छात्रों के ऑनलाइन से ऑफलाइन क्लास शिफ्ट हो जाएगी. वहीं, फाइनल ईयर स्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों की 15 मार्च से ऑफलाइन क्लास होगी. साथ ही जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन अन्य सेमस्टर के छात्रों के लिए ऑनलाइन से ऑफलाइन मोड में क्लास शिफ्ट करने के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

पढ़ें: विनित जोशी बने CBSE के नए चेयरमैन

वहीं, जामिया के रजिस्ट्रार प्रोफेसर नाजिम हुसैन जाफरी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में गर्ल्स और बॉयस के लिए हॉस्टल में सीमित सीट है. फिलहाल हॉस्टल में रिनोवेशन का कार्य चल रहा है. कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते अभी हॉस्टल की सुविधा छात्रों को दे पाना मुमकिन नहीं है. हॉस्टल रिनोवेशन के कार्य पूरे होने के बाद नए सिरे से छात्रों को हॉस्टल एलॉटमेंट किया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों बड़ी संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय खोलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.

मालूम हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय 17 फरवरी से स्नातक और परास्नातक सभी सेमेस्टर के छात्रों के लिए खुलने जा रहा है.

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने चरणबद्ध तरीके से कैंपस खोलने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक डीडीएमए के दिशा निर्देश के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मिले दिशा निर्देश के तहत कैंपस खोलने के लिए कई बार बैठकें हुई. जिसके बाद यह फैसला किया गया कि छात्रों के लिए कैंपस चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रजिस्ट्रार प्रोफेसर नाजिम हुसैन जाफरी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि विश्वविद्यालय चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जामिया में दिल्ली ही नहीं दिल्ली के बाहर के भी बड़ी संख्या में छात्र पढ़ते हैं ऐसे में उन्हें दिल्ली वापस लौटने का समय दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां भी ऑनलाइन क्लास हो रही होगी उन छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा जिन छात्रों की ऑफलाइन क्लास आयोजित की जा रही होगी उन छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही कहा कि जहां भी छात्रों की ऑफलाइन क्लास और ऑफलाइन परीक्षा हो रही होगी छात्रों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट देनी होगी.

वहीं, जामिया के रजिस्ट्रार प्रोफेसर नाजिम हुसैन जाफरी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि डिपार्टमेंट लाइब्रेरी, इंडोरगेम फैसिलिटी और जिम 21 फरवरी से खोल दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 2 मार्च से रजिस्ट्रार की अनुमति से तीन कैंटीन विश्वविद्यालय में शुरू हो जाएगी. इसके अलावा 2 मार्च से पोस्ट ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के छात्रों के ऑनलाइन से ऑफलाइन क्लास शिफ्ट हो जाएगी. वहीं, फाइनल ईयर स्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों की 15 मार्च से ऑफलाइन क्लास होगी. साथ ही जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन अन्य सेमस्टर के छात्रों के लिए ऑनलाइन से ऑफलाइन मोड में क्लास शिफ्ट करने के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

पढ़ें: विनित जोशी बने CBSE के नए चेयरमैन

वहीं, जामिया के रजिस्ट्रार प्रोफेसर नाजिम हुसैन जाफरी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में गर्ल्स और बॉयस के लिए हॉस्टल में सीमित सीट है. फिलहाल हॉस्टल में रिनोवेशन का कार्य चल रहा है. कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते अभी हॉस्टल की सुविधा छात्रों को दे पाना मुमकिन नहीं है. हॉस्टल रिनोवेशन के कार्य पूरे होने के बाद नए सिरे से छात्रों को हॉस्टल एलॉटमेंट किया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों बड़ी संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय खोलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.

मालूम हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय 17 फरवरी से स्नातक और परास्नातक सभी सेमेस्टर के छात्रों के लिए खुलने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.