ETV Bharat / bharat

जयशंकर ने जर्मनी के राजदूत एकरमैन के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 9:50 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) ने जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन (German ambassador Philipp Ackermann) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों के विस्तार को लेकर चर्चा की गई.

External Affairs Minister S Jaishankar and German Ambassador Philipp Ackermann
विदेश मंत्री एस जयशंकर व जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) ने गुरुवार को भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन (German ambassador Philipp Ackermann) से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. जयशंकर ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, 'जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन से मुलाकात सुखद रही. भारत-जर्मनी संबंधों के विस्तार को लेकर उनके उत्साह का स्वागत है.'

भारत में जर्मनी के राजदूत एकरमैन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था, 'चांसलर (ओलाफ शोल्ज) अगले साल भारत की द्विपक्षीय यात्रा की योजना बना रहे हैं... मुझे पूरा यकीन है कि वह जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले द्विपक्षीय दौरे पर यहां आएंगे.'

एकरमैन ने कहा था कि जर्मनी और भारत ने 22 परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया है, जो हरित और सतत विकास साझेदारी (जीएसडीपी) के तहत अगले वर्ष के लिए नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु अनुकूल शहरी विकास और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग से संबंधित हैं.

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) ने गुरुवार को भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन (German ambassador Philipp Ackermann) से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. जयशंकर ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, 'जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन से मुलाकात सुखद रही. भारत-जर्मनी संबंधों के विस्तार को लेकर उनके उत्साह का स्वागत है.'

भारत में जर्मनी के राजदूत एकरमैन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था, 'चांसलर (ओलाफ शोल्ज) अगले साल भारत की द्विपक्षीय यात्रा की योजना बना रहे हैं... मुझे पूरा यकीन है कि वह जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले द्विपक्षीय दौरे पर यहां आएंगे.'

एकरमैन ने कहा था कि जर्मनी और भारत ने 22 परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया है, जो हरित और सतत विकास साझेदारी (जीएसडीपी) के तहत अगले वर्ष के लिए नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु अनुकूल शहरी विकास और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग से संबंधित हैं.

ये भी पढ़ें - चुनौतियों का समाधान 'लड़कर नहीं, मिलकर' निकाला जा सकता है : जयशंकर

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.