ETV Bharat / bharat

Sukesh Writes Another Letter: सुकेश का लेटर बम- 'शिकायतें वापस लेने के लिए केजरीवाल व सत्येंद्र जैन धमका रहे हैं' - केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर लगाए गंभीर आरोप

ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर धमकाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को लिखा पत्र
जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Jan 13, 2023, 12:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में उसने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तीन पेज के पत्र में सुकेश ने लिखा है कि उसे लगातार धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

ठगी के आरोपों में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर पिछले कुछ महीनों के दौरान उपराज्यपाल और मीडिया के नाम पत्र जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री, मंत्री सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं और जेल अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाएं हैं. गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे पत्र में सुकेश ने तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर लिखा है कि जेल कर्मचारियों के जरिए वे उसे बार-बार संदेश भिजवा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे जिन लोगों के खिलाफ उसने पहले शिकायत दी है, वह सब शिकायत वापस ले लें, नहीं तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे. सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि उसे मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य के खिलाफ शिकायत वापस लेने पर कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें दी जाएंगी ताकि वह से बेच सके. साथ ही पंजाब में माइंस का कॉन्ट्रैक्ट भी उसे दिया जाएगा. इन सब बातों का जिक्र करते हुए सुकेश ने उपराज्यपाल से गुहार लगाई है कि वह शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें.

अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि जेल अधीक्षक के जरिए मंत्री सत्येंद्र जैन धमकी दे रहे हैं कि उसे ऐसे जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा, जहां पर खूंखार कैदी रहते हैं. इसलिए वह जल्दी सोच समझकर पहले दी गई सभी शिकायत वापस ले. सुकेश ने यह पत्र अपने वकील के जरिए उपराज्यपाल को भेजा है. सुकेश कई बार पहले भी जेल अधीक्षक समेत जेल कर्मियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा चुका है. उपराज्यपाल ने इस मामले में एक कमेटी भी बनाई है. उसने जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन व पूर्व जेल अधीक्षक संदीप गोयल पर आरोप लगाया था कि जेल में सुरक्षित रहने के लिए उसने उन्हें करीब 23 करोड़ रुपये दिए थे. उसका कहना था कि यह बात सार्वजनिक करने पर जेल कर्मियों से अंजाम भुगतने की धमकियां भी दे रहे थे. साथ उसने पिछले दिनों कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा था कि आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ दे चुका है.

ये भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामला: कोर्ट ने कहा- ED जल्द दाखिल करें FSL रिपोर्ट, ताकि आगे बढ़े केस

करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश द्वारा लगाए गए आरोप-

1. सुकेश ने पहले भी पत्र लिखकर दावा किया है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मोबाइल नंबरों से उनके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है. उसे धमकियां मिल रही है कि अगर समझौता कर शिकायत वापस नहीं ली गई तो जेल में ही उसके जीवन को नर्क बना दिया जाएगा. सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है कि 15 नवंबर को उपराज्यपाल द्वारा गठित कमेटी ने जेल का दौरा किया था. उसके बाद 16 और 17 नवंबर को उसके परिवार को एक अनजान नंबर से धमकी मिली.

2. सुकेश ने इससे पहले भी कई लेटर लिखकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाया है. सुकेश ने सवाल किया था कि अगर मैं महाठग हूं तो आपने दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रमोशन के लिए इंटरनेशनल पीआर अरेंज करने के लिए क्यों बोला था? यह भी दावा किया था कि अखबारों में खबर छपवाने के लिए 8 लाख 50 हजार डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपये) और 15 फीसदी एक्स्ट्रा कमीशन दिया था. इतना ही नहीं सुकेश ने सत्येंद्र जैन पर मुझसे रकम वाइट क्यों कराई थी. इससे एक दिन पहले ही सुकेश ने वर्ष 2016 में दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों के लिए टैबलेट सप्लाई के बदले एक चीनी कंपनी से रिश्वत की मांग करने का आरोप भी लगाया है.

3. सुकेश का आरोप है कि जेल प्रशासन और सत्येंद्र जैन ने धमकियां देकर व दबाव डालकर पंजाब और गोवा चुनाव में फंड मांगा था. यह वही समय था, जब मामले की जांच चल रही थी. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर उसने कानून का सहारा लिया और उपराज्यपाल को शिकायत की. सुकेश ने इस पत्र में लिखा था कि उसके लेटर को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि यह सब जानबूझ कर किया गया है, ये अब चुनाव के दौरान ही क्यों आरोप लगाए जा रहे हैं, जब मुझसे ईडी और सीबीआई ने जवाब तलब किये मैं तब क्यों नहीं बोला? सुकेश ने पत्र में लिखा था कि मैं इसका जवाब दूंगा, मैं आपको बता दूं कि मैं चुप रहा और सब कुछ नजरअंदाज करता रहा. लेकिन, जेल के माध्यम से मुझे मिल रही आपकी लगातार धमकियों और दबाव के कारण मुझे मुंह खोलना पड़ा. इसीलिए मुझे मजबूरी में कानून का सहारा लेना पड़ा.

जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को लिखा पत्र
जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें: मैंने आम आदमी पार्टी को दो किस्तों में 60 करोड़ रुपये दिए, सुकेश का बड़ा आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में उसने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तीन पेज के पत्र में सुकेश ने लिखा है कि उसे लगातार धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

ठगी के आरोपों में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर पिछले कुछ महीनों के दौरान उपराज्यपाल और मीडिया के नाम पत्र जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री, मंत्री सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं और जेल अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाएं हैं. गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे पत्र में सुकेश ने तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर लिखा है कि जेल कर्मचारियों के जरिए वे उसे बार-बार संदेश भिजवा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे जिन लोगों के खिलाफ उसने पहले शिकायत दी है, वह सब शिकायत वापस ले लें, नहीं तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे. सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि उसे मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य के खिलाफ शिकायत वापस लेने पर कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें दी जाएंगी ताकि वह से बेच सके. साथ ही पंजाब में माइंस का कॉन्ट्रैक्ट भी उसे दिया जाएगा. इन सब बातों का जिक्र करते हुए सुकेश ने उपराज्यपाल से गुहार लगाई है कि वह शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें.

अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि जेल अधीक्षक के जरिए मंत्री सत्येंद्र जैन धमकी दे रहे हैं कि उसे ऐसे जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा, जहां पर खूंखार कैदी रहते हैं. इसलिए वह जल्दी सोच समझकर पहले दी गई सभी शिकायत वापस ले. सुकेश ने यह पत्र अपने वकील के जरिए उपराज्यपाल को भेजा है. सुकेश कई बार पहले भी जेल अधीक्षक समेत जेल कर्मियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा चुका है. उपराज्यपाल ने इस मामले में एक कमेटी भी बनाई है. उसने जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन व पूर्व जेल अधीक्षक संदीप गोयल पर आरोप लगाया था कि जेल में सुरक्षित रहने के लिए उसने उन्हें करीब 23 करोड़ रुपये दिए थे. उसका कहना था कि यह बात सार्वजनिक करने पर जेल कर्मियों से अंजाम भुगतने की धमकियां भी दे रहे थे. साथ उसने पिछले दिनों कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा था कि आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ दे चुका है.

ये भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामला: कोर्ट ने कहा- ED जल्द दाखिल करें FSL रिपोर्ट, ताकि आगे बढ़े केस

करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश द्वारा लगाए गए आरोप-

1. सुकेश ने पहले भी पत्र लिखकर दावा किया है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मोबाइल नंबरों से उनके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है. उसे धमकियां मिल रही है कि अगर समझौता कर शिकायत वापस नहीं ली गई तो जेल में ही उसके जीवन को नर्क बना दिया जाएगा. सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है कि 15 नवंबर को उपराज्यपाल द्वारा गठित कमेटी ने जेल का दौरा किया था. उसके बाद 16 और 17 नवंबर को उसके परिवार को एक अनजान नंबर से धमकी मिली.

2. सुकेश ने इससे पहले भी कई लेटर लिखकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाया है. सुकेश ने सवाल किया था कि अगर मैं महाठग हूं तो आपने दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रमोशन के लिए इंटरनेशनल पीआर अरेंज करने के लिए क्यों बोला था? यह भी दावा किया था कि अखबारों में खबर छपवाने के लिए 8 लाख 50 हजार डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपये) और 15 फीसदी एक्स्ट्रा कमीशन दिया था. इतना ही नहीं सुकेश ने सत्येंद्र जैन पर मुझसे रकम वाइट क्यों कराई थी. इससे एक दिन पहले ही सुकेश ने वर्ष 2016 में दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों के लिए टैबलेट सप्लाई के बदले एक चीनी कंपनी से रिश्वत की मांग करने का आरोप भी लगाया है.

3. सुकेश का आरोप है कि जेल प्रशासन और सत्येंद्र जैन ने धमकियां देकर व दबाव डालकर पंजाब और गोवा चुनाव में फंड मांगा था. यह वही समय था, जब मामले की जांच चल रही थी. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर उसने कानून का सहारा लिया और उपराज्यपाल को शिकायत की. सुकेश ने इस पत्र में लिखा था कि उसके लेटर को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि यह सब जानबूझ कर किया गया है, ये अब चुनाव के दौरान ही क्यों आरोप लगाए जा रहे हैं, जब मुझसे ईडी और सीबीआई ने जवाब तलब किये मैं तब क्यों नहीं बोला? सुकेश ने पत्र में लिखा था कि मैं इसका जवाब दूंगा, मैं आपको बता दूं कि मैं चुप रहा और सब कुछ नजरअंदाज करता रहा. लेकिन, जेल के माध्यम से मुझे मिल रही आपकी लगातार धमकियों और दबाव के कारण मुझे मुंह खोलना पड़ा. इसीलिए मुझे मजबूरी में कानून का सहारा लेना पड़ा.

जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को लिखा पत्र
जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें: मैंने आम आदमी पार्टी को दो किस्तों में 60 करोड़ रुपये दिए, सुकेश का बड़ा आरोप

Last Updated : Jan 13, 2023, 12:04 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.