ETV Bharat / bharat

जबलपुर : दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार - कछुए

जबलपुर में रविवार को वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने दो दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए हैं. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, तस्कर कछुओं को बेचने की फिराक में थे.

कछुओं को बेचने की कोशिश कर रहे तस्करों को जबलपुर पुलिस ने पकड़ा
कछुओं को बेचने की कोशिश कर रहे तस्करों को जबलपुर पुलिस ने पकड़ा
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 10:47 PM IST

जबलपुर : वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने दो दुर्लभ प्रजाति के कछुए को बरामद किया है. इन कछुओं को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लाया जा रहा था. पुलिस को जानकारी मिली की जबलपुर से दो दुर्लभ प्रजाति के कछुए लाए जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्कर कछुओं को बेचने की फिराक में थे.

बरगी नगर से पकड़े थे कछुए

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कछुए बरगी नगर से पकड़े थे. इसी तरह का एक मामला कुछ दिनों पहले भी सामने आया था. जब वन विभाग ने तीन कछुए बरामद किए थे. लोगों का ऐसा मानना है, कि कछुआ पालना शुभ होता है. बस इसी मान्यता के बाद से कछुओं के जीवन पर संकट आ गया.

अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने दो दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए

यह भी पढ़े-दुर्लभ बाटागुर कछुओं के 600 बच्चों को चंबल नदी में छोड़ा! जानें इन कछुओं की खासियत

लोगों में बढ़ रहा कछुआ पालने का शौक
आजकल कछुए पालने का शौक लोगों में बढ़ता जा रहा है. लोग दुर्लभ किस्म के कछुए पाल रहे हैं. इनको खरीदने के लिए लोग मनमाने पैसे भी खर्च कर देते हैं. इसी लालच में तस्कर पुराने बड़े और अनोखी बनावट के कछुए खोजते हैं. रविवार को जो कछुए बरामद हुए हैं, इनके ऊपर जो आकृतियां बनी हैं, वह नायाब हैं. इसलिए इन कछुओं की कीमत अच्छी बताई जा रही है.

50,000 रुपये तक बिक जाता है एक कछुआ
वन विभाग की टीम को तस्करों से मिली जानकारी के अनुसार यदि सही खरीदार मिल जाए तो एक कछुआ 50,000 रुपये तक बिक जाता है. हालांकि कछुए खरीदना और बेचना गैर कानूनी है. वन विभाग की टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

जबलपुर : वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने दो दुर्लभ प्रजाति के कछुए को बरामद किया है. इन कछुओं को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लाया जा रहा था. पुलिस को जानकारी मिली की जबलपुर से दो दुर्लभ प्रजाति के कछुए लाए जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्कर कछुओं को बेचने की फिराक में थे.

बरगी नगर से पकड़े थे कछुए

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कछुए बरगी नगर से पकड़े थे. इसी तरह का एक मामला कुछ दिनों पहले भी सामने आया था. जब वन विभाग ने तीन कछुए बरामद किए थे. लोगों का ऐसा मानना है, कि कछुआ पालना शुभ होता है. बस इसी मान्यता के बाद से कछुओं के जीवन पर संकट आ गया.

अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने दो दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए

यह भी पढ़े-दुर्लभ बाटागुर कछुओं के 600 बच्चों को चंबल नदी में छोड़ा! जानें इन कछुओं की खासियत

लोगों में बढ़ रहा कछुआ पालने का शौक
आजकल कछुए पालने का शौक लोगों में बढ़ता जा रहा है. लोग दुर्लभ किस्म के कछुए पाल रहे हैं. इनको खरीदने के लिए लोग मनमाने पैसे भी खर्च कर देते हैं. इसी लालच में तस्कर पुराने बड़े और अनोखी बनावट के कछुए खोजते हैं. रविवार को जो कछुए बरामद हुए हैं, इनके ऊपर जो आकृतियां बनी हैं, वह नायाब हैं. इसलिए इन कछुओं की कीमत अच्छी बताई जा रही है.

50,000 रुपये तक बिक जाता है एक कछुआ
वन विभाग की टीम को तस्करों से मिली जानकारी के अनुसार यदि सही खरीदार मिल जाए तो एक कछुआ 50,000 रुपये तक बिक जाता है. हालांकि कछुए खरीदना और बेचना गैर कानूनी है. वन विभाग की टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.