ETV Bharat / bharat

धर्म नहीं बदलूंगा, हिंदू हूं...हिंदू ही मरूंगा...शिक्षक ने मिशनरी स्कूल पर लगाया जबरन धर्मांतरण का आरोप, कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश - एमपी हिंदी न्यूज

जबलपुर के क्रिश्चियन हाई स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल प्रबंधन पर धर्मांतरण के आरोप लगाए हैं. मैथ्स टीचर रमाकांत मिश्र ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि उन पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है और धर्म ना बदलने पर प्रताड़ित किया जाता है. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने इस गंभीर शिकायत पर संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं पीड़ित ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह 25 दिसंबर को धरने प्रदर्शन करेंगे.

jabalpur Teacher accuses Christian school
शिक्षक ने लगाए धर्मांतरण के आरोप
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 10:50 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में सरकार की तमाम सख्तियों के बावजूद धर्मांतरण (Jabalpur Conversion Case) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला जबलपुर का है जहां क्रिश्चियन हाई स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल प्रबंधन पर धर्मांतरण के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. शिक्षक ने खुद को प्रताड़ित बताकर जिला प्रशासन से शिकायत की है, जबलपुर कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

शिक्षक ने लगाए धर्मांतरण के आरोप

धर्मांतरण नहीं करने पर किया जा रहा प्रताड़ित: यह आरोप बेहद गंभीर हैं और आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि क्रिश्चियन हाई स्कूल में 28 सालों से सेवाएं देते आ रहे रमाकांत मिश्र हैं. रमाकांत मिश्र क्रिश्चियन हाई स्कूल में बच्चों को गणित की शिक्षा देते हैं. उन्होंने जबलपुर के क्रिश्चियन हाई स्कूल पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने और धर्म ना बदलने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मिश्रा ने स्कूल के खिलाफ जबलपुर कलेक्टर से लिखित शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि धर्मांतरण ना करने वाले शिक्षकों का प्रमोशन नहीं होता और उन्हें मिशनरी के इस स्कूल में लगातार परेशान किया जाता है.

पति ने महिला पर बनाया ईसाई धर्म अपनाने का दबाव, नॉनवेज नहीं खाया तो की मारपीट

पदोन्नति और महंगी जमीन का दिया लालच: रमाकांत मिश्र का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल संजीव जेम्स उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं और इसकी एवज में महंगी जमीन और पदोन्नति करने का लालच दिया जा रहा है, उनकी मांग को पूरा न करने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता है. जिसकी वजह से उसने स्कूल से छुट्टी ले ली है, रमाकांत ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. क्रिश्चियन हाई स्कूल को सरकार ने जबलपुर के नेपियर टाउन इलाके में करीब 11 एकड़ बेशकीमती जमीन शैक्षणिक गतिविधि चलाने के लिए लीज पर दी थी. लेकिन वहां कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बना लिया गया है, लीज की जमीन पर करीब 100 दुकाने बनाकर किराए पर संचालित की जा रही हैं, कॉम्प्लेक्स के पीछे स्कूल बना है.

MP Alirajpur पुलिस ने जांच के बाद पादरी पर दर्ज किया धर्मांतरण कराने का केस, बढ़ सकती हैं धाराएं

कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश: वहीं जबलपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने इस गंभीर शिकायत पर संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं. रामाकांत मिश्रा का कहना है कि ''अगर जिला प्रशासन पूरे मामले में सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन वह धरना प्रदर्शन करेंगे और जब तक कार्रवाई नहीं होती वह धरने पर बैठे रहेंगे''. बता दें कि मध्यप्रदेश में यह पहला मौका नहीं है जब किसी ने धर्मांतरण के आरोप लगाए हों. जबलपुर में ही बिशप पीसी सिंह का भी खुलासा हुआ था जिस पर धर्मांतरण के आरोप लगे थे, लिहाजा क्रिश्चियन हाईस्कूल की भी जांच गंभीरता से होनी चाहिए.

जबलपुर। मध्यप्रदेश में सरकार की तमाम सख्तियों के बावजूद धर्मांतरण (Jabalpur Conversion Case) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला जबलपुर का है जहां क्रिश्चियन हाई स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल प्रबंधन पर धर्मांतरण के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. शिक्षक ने खुद को प्रताड़ित बताकर जिला प्रशासन से शिकायत की है, जबलपुर कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

शिक्षक ने लगाए धर्मांतरण के आरोप

धर्मांतरण नहीं करने पर किया जा रहा प्रताड़ित: यह आरोप बेहद गंभीर हैं और आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि क्रिश्चियन हाई स्कूल में 28 सालों से सेवाएं देते आ रहे रमाकांत मिश्र हैं. रमाकांत मिश्र क्रिश्चियन हाई स्कूल में बच्चों को गणित की शिक्षा देते हैं. उन्होंने जबलपुर के क्रिश्चियन हाई स्कूल पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने और धर्म ना बदलने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मिश्रा ने स्कूल के खिलाफ जबलपुर कलेक्टर से लिखित शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि धर्मांतरण ना करने वाले शिक्षकों का प्रमोशन नहीं होता और उन्हें मिशनरी के इस स्कूल में लगातार परेशान किया जाता है.

पति ने महिला पर बनाया ईसाई धर्म अपनाने का दबाव, नॉनवेज नहीं खाया तो की मारपीट

पदोन्नति और महंगी जमीन का दिया लालच: रमाकांत मिश्र का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल संजीव जेम्स उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं और इसकी एवज में महंगी जमीन और पदोन्नति करने का लालच दिया जा रहा है, उनकी मांग को पूरा न करने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता है. जिसकी वजह से उसने स्कूल से छुट्टी ले ली है, रमाकांत ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. क्रिश्चियन हाई स्कूल को सरकार ने जबलपुर के नेपियर टाउन इलाके में करीब 11 एकड़ बेशकीमती जमीन शैक्षणिक गतिविधि चलाने के लिए लीज पर दी थी. लेकिन वहां कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बना लिया गया है, लीज की जमीन पर करीब 100 दुकाने बनाकर किराए पर संचालित की जा रही हैं, कॉम्प्लेक्स के पीछे स्कूल बना है.

MP Alirajpur पुलिस ने जांच के बाद पादरी पर दर्ज किया धर्मांतरण कराने का केस, बढ़ सकती हैं धाराएं

कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश: वहीं जबलपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने इस गंभीर शिकायत पर संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं. रामाकांत मिश्रा का कहना है कि ''अगर जिला प्रशासन पूरे मामले में सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन वह धरना प्रदर्शन करेंगे और जब तक कार्रवाई नहीं होती वह धरने पर बैठे रहेंगे''. बता दें कि मध्यप्रदेश में यह पहला मौका नहीं है जब किसी ने धर्मांतरण के आरोप लगाए हों. जबलपुर में ही बिशप पीसी सिंह का भी खुलासा हुआ था जिस पर धर्मांतरण के आरोप लगे थे, लिहाजा क्रिश्चियन हाईस्कूल की भी जांच गंभीरता से होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.