गुवाहाटी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दरांग जिले में अतिक्रमण हटाने संबंधी अभियान के दौरान असम पुलिस कर्मियों पर हमला करने के लिए प्रदर्शनकारियों को उकसाने के पीछे इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) समेत 'तीसरे पक्ष की राजनीतिक और अराजनीतिक ताकतों' का हाथ हो सकता है.
गौरतलब है कि गुरुवार को जिले में सिपाझर राजस्व मंडल के अंतर्गत गोरुखुटी और अन्य गांवों में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान पुलिस और कथित अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 अन्य घायल हो गए.
भाजपा के स्थानीय सांसद दिलीप सैकिया ने संवाददाताओं को बताया,'गोरुखुटी में, हमने पीएफआई के कामकाज करने से मिलता-जुलता तरीका देखा है. संगठन का मकसद केवल अशांति फैलाना है.'
इस्लामी संगठन PFI को कई राज्यों में प्रतिबंधित कर दिया गया है और केंद्र इसे प्रतिबंधित संगठन घोषित करने की प्रक्रिया में भी जुटा हुआ है.
सैकिया ने कहा कि घटना के पीछे अन्य,'राजनीतिक और अराजनीतिक संगठन' भी हो सकते हैं और तथ्य जांच के दौरान धीरे-धीरे सामने आएंगे.
पढ़ें : असम : अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा में दो की मौत, न्यायिक जांच की घोषणा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भबेश कलिता ने दावा किया कि बाहर से लोगों को एकत्र करने और पुलिस पर हमला करने की यह'पहले से रची गई साजिश' है.
(पीटीआई-भाषा)