हैदराबाद: अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान बिल्कीस बानो के मसले पर केंद्र में भाजपा की सरकार की जमकर आलोचना की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सीधा हमला बोला. ओवैसी ने सवाल किया कि क्या बिल्कीस बानो आपकी बेटी नहीं थी ?
असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'बिल्कीस बानो सिर्फ मुसलमान की बेटी नहीं है. बिल्कीस बानो सिर्फ एक महिला नहीं है. बिल्कीस बानो एक इंसाफ की लड़ाई का नाम है. उन्होंने सभा में पहुंचे नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'शायद तुम्हें बिल्कीस बानो की घटना याद नहीं होगी. बिल्कीस बानो पांच महीने की गर्भवती थी, उसकी एक तीन साल की बेटी थी.'
ओवैसी ने आगे कहा, 'बिल्कीस बानो की मां थी . दंगाईयों ने रोककर उसकी इज्जत लूटी, उसका बलात्कार किया. दंगाईयों ने उसकी मां का भी बलात्कार किया. बिल्कीस बानो के साथ जो महिलाएं थी उसका भी बलात्कार किया. जालिम दंगाईयों का दिल इससे भी नहीं भरा तो उन सबके सामने तीन साल की बेटी का सिर पत्थर पर मारकर उसका कत्ल कर दिया. इतना ही नहीं बिल्कीस बानो की मां और अन्य दूसरी महिलाओं का भी कत्ल किया.
बिल्कीस बानो रात के अंधेरे में छुपकर आदिवासी भाई बहनों के पास गईं, उन्होंने उसे कपड़े दिये. बिल्कीस बानो उस समय गुजरात की पुलिस के पास गयी और कंप्लेन की लेकिन पुलिस ने कंप्लेन नहीं लिया. दवाखाने में उसका सही तरीके से इलाज नहीं हुआ. फिर भी वह डटी रही. वह अपनी इज्जत की लड़ाई नहीं लड़ रही थी, वह इंसाफ की लड़ाई लड़ रही थी. महाराष्ट्र में मुकदमा चला, ट्रायल कोर्ट ने सजा दी.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड डेयरी समिट-2022: ग्रेटर नोएडा में आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
हाई कोर्ट ने सजा को बरकरार रखा तो गुजरात की भाजपा सरकार ने अपनी पॉलिसी के तहत जालिमों को रिहा किया. उसके साथ दरिंदगी करने वाले लोग उसके जानने वाले थे. और ऐसे दरिंगदी करने वालों को भाजपा की सरकार ने रिहा करवा दिया. भाजपा की सरकार ऐसे लोगों को छोड़ते हैं जो महिलाओं का बलात्कार करते हैं. बिल्कीस बानो मुसलमान का मुद्दा नहीं है, बिल्कीस बानो महिलाओं का मुद्दा नहीं है,बिल्कीस बानो इंसाफ का मुद्दा है. और इंसाफ पुकार- पुकार कर भारत के प्रधानमंत्री से पूछ रहा है कि बताओ प्रधानमंत्री आपने कहा था कि बेटी बचाओ बेटी, क्या बिल्कीस बानो आपकी बेटी नहीं थी ?'