नई दिल्ली : निवेशक सलाहकार फर्म आईआईएएस ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद पर विजय शेखर शर्मा को दोबारा नियुक्त न करने की सलाह दी है. भारत में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरधारकों को मतदान संबंधी सुझाव देने वाली फर्म आईआईएएस ने शर्मा को दोबारा प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन न करने का सुझाव दिया है.
इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज ने अपनी अनुशंसा रिपोर्ट में कहा है, 'शर्मा ने अतीत में कंपनी को मुनाफे में लाने की कई प्रतिबद्धताएं जताई हैं लेकिन वे कारगर नहीं हो पाई हैं. हमारा मानना है कि निदेशक मंडल को कंपनी प्रबंधन पेशेवर ढंग से चलाने के बारे में सोचना चाहिए.'
इसके साथ ही फर्म ने शर्मा को अधिक वेतन एवं अन्य लाभ देने के प्रस्ताव पर भी अपनी आपत्ति जताई है. आईआईएएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर कंपनी घाटे में भी चलती रहती है तो शर्मा को बढ़ा हुआ वेतन एवं अन्य लाभ देने का प्रस्ताव निदेशक मंडल ने रखा है.
इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शेयरधारकों की बैठक में रखा जाना है. लेकिन आईआईएएस ने प्रस्ताव का समर्थन न करने की अनुशंसा की है. इसके साथ ही उसने पेटीएम के समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी मधुर देवड़ा को पांच साल के लिए पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किए जाने का समर्थन किया है. लेकिन देवड़ा के लिए प्रस्तावित वेतन एवं भत्तों का उसने विरोध किया है.
ये भी पढ़ें : क्यूआर कोड के माध्यम से धोखाधड़ी मामले में युवक गिरफ्तार
(PTI)