ETV Bharat / bharat

324 नमूनों की सेंटिनल सीक्वेंसिंग में ओमीक्रोन स्वरूप की उपस्थिति का पता चला - सेंटिनल सीक्वेंसिंग

भारत में कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का एक नया मामला पाया गया है. अब तक आठ मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 324 नमूनों की सेंटिनल सीक्वेंसिंग में ओमीक्रोन वैरिएंट की उपस्थिति का पता चला है (Sentinel sequencing of 324 Covid positive samples).

Sentinel sequencing of 324 Covid positive samples
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 10:25 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 29 दिसंबर, 2022 और सात जनवरी, 2023 के बीच समुदाय से लिए गए 324 कोविड पॉजिटिव नमूनों की 'सेंटिनल सीक्वेंसिंग' से पता चला है कि इनमें सभी में ओमीक्रोन स्वरूपों की मौजूदगी मिली जिनमें बीए.2 और इसके उप-वंश 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 (5) तथा अन्य शामिल हैं (Sentinel sequencing of 324 Covid positive samples).

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन क्षेत्रों में इन स्वरूपों का पता चला है, वहां मृत्यु दर या संक्रमण के मामलों में वृद्धि की सूचना नहीं है. इसके अलावा, एक्सबीबी (11), बीक्यू.1.1 (12) और बीएफ7.4.1 (1) पचास अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पॉजिटिव नमूनों में पाए गए मुख्य स्वरूप थे, जिनके नमूनों का अब तक जीनोम अनुक्रमण किया गया है.

बयान में कहा गया कि गत 29 दिसंबर और सात जनवरी के बीच 324 पॉजिटिव नमूने अनुक्रमण के लिए 22 इंसाकोग प्रयोगशालाओं में भेजे गए जिनमें सभी में बीए.2 और इसके उप-वंश 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 (5) जैसे ओमीक्रोन स्वरूपों की मौजूदगी मिली.

कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का नया मामला मिला : उधर, भारत में कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का एक नया मामला पाया गया है जिससे देश में विषाणु के इस स्वरूप से संबंधित मामलों की कुल संख्या आठ हो गई है. कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप की वजह से अमेरिका में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है.

भारतीय सार्स कोव-2 जिनोमिकी संगठन (इंसाकोग) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संबंधित स्वरूप का नया मामला उत्तराखंड में मिला, जबकि इससे पहले एक्सबीबी 1.5 स्वरूप से जुड़े तीन मामले गुजरात में और एक-एक मामला कनार्टक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में मिला था.

एक्सबीबी.1.5 स्वरूप, ओमीक्रोन एक्सबीबी स्वरूप से संबंधित है, जो ओमीक्रोन बीए.2.10.1 और बीए.2.75 उपस्वरूपों का पुनःसंयोजन है. संयुक्त रूप से एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 अमेरिका में संक्रमण के 44 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं. इंसाकोग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि बीएफ.7 स्वरूप के नौ मामले पाए गए हैं, जो स्पष्ट रूप से चीन में कोविड-19 की लहर के लिए जिम्मेदार है.

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन उपस्वरूप बीएफ.7 के चार मामले, गुजरात और हरियाणा में दो-दो तथा ओडिशा में एक मामला दर्ज किया गया है. इंसाकोग देशभर में सार्स-कोव-2 की जिनोमिक निगरानी की रिपोर्ट देता है.

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय ने 24 दिसंबर से विभिन्न हवाई अड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का परीक्षण शुरू किया है. तब से भारत के विभिन्न एयरपोर्ट पर 7786 उड़ानों से 13, 57, 243 अंतरराष्ट्रीय यात्री आए, जिनमें से 29113 का रेंडेमली RTPCR परीक्षण किया गया. कुल 183 नमूने सकारात्मक पाए गए, जिन्हें बाद में पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आईडीएसपी नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न राज्यों में कोविड-19 की स्थिति पर विशेष रूप से संचरण और अस्पताल में भर्ती होने की प्रवृत्ति पर कड़ी नजर रख रहा है.

पढ़ें- Coronavirus News : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 29 दिसंबर, 2022 और सात जनवरी, 2023 के बीच समुदाय से लिए गए 324 कोविड पॉजिटिव नमूनों की 'सेंटिनल सीक्वेंसिंग' से पता चला है कि इनमें सभी में ओमीक्रोन स्वरूपों की मौजूदगी मिली जिनमें बीए.2 और इसके उप-वंश 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 (5) तथा अन्य शामिल हैं (Sentinel sequencing of 324 Covid positive samples).

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन क्षेत्रों में इन स्वरूपों का पता चला है, वहां मृत्यु दर या संक्रमण के मामलों में वृद्धि की सूचना नहीं है. इसके अलावा, एक्सबीबी (11), बीक्यू.1.1 (12) और बीएफ7.4.1 (1) पचास अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पॉजिटिव नमूनों में पाए गए मुख्य स्वरूप थे, जिनके नमूनों का अब तक जीनोम अनुक्रमण किया गया है.

बयान में कहा गया कि गत 29 दिसंबर और सात जनवरी के बीच 324 पॉजिटिव नमूने अनुक्रमण के लिए 22 इंसाकोग प्रयोगशालाओं में भेजे गए जिनमें सभी में बीए.2 और इसके उप-वंश 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 (5) जैसे ओमीक्रोन स्वरूपों की मौजूदगी मिली.

कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का नया मामला मिला : उधर, भारत में कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का एक नया मामला पाया गया है जिससे देश में विषाणु के इस स्वरूप से संबंधित मामलों की कुल संख्या आठ हो गई है. कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप की वजह से अमेरिका में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है.

भारतीय सार्स कोव-2 जिनोमिकी संगठन (इंसाकोग) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संबंधित स्वरूप का नया मामला उत्तराखंड में मिला, जबकि इससे पहले एक्सबीबी 1.5 स्वरूप से जुड़े तीन मामले गुजरात में और एक-एक मामला कनार्टक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में मिला था.

एक्सबीबी.1.5 स्वरूप, ओमीक्रोन एक्सबीबी स्वरूप से संबंधित है, जो ओमीक्रोन बीए.2.10.1 और बीए.2.75 उपस्वरूपों का पुनःसंयोजन है. संयुक्त रूप से एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 अमेरिका में संक्रमण के 44 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं. इंसाकोग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि बीएफ.7 स्वरूप के नौ मामले पाए गए हैं, जो स्पष्ट रूप से चीन में कोविड-19 की लहर के लिए जिम्मेदार है.

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन उपस्वरूप बीएफ.7 के चार मामले, गुजरात और हरियाणा में दो-दो तथा ओडिशा में एक मामला दर्ज किया गया है. इंसाकोग देशभर में सार्स-कोव-2 की जिनोमिक निगरानी की रिपोर्ट देता है.

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय ने 24 दिसंबर से विभिन्न हवाई अड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का परीक्षण शुरू किया है. तब से भारत के विभिन्न एयरपोर्ट पर 7786 उड़ानों से 13, 57, 243 अंतरराष्ट्रीय यात्री आए, जिनमें से 29113 का रेंडेमली RTPCR परीक्षण किया गया. कुल 183 नमूने सकारात्मक पाए गए, जिन्हें बाद में पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आईडीएसपी नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न राज्यों में कोविड-19 की स्थिति पर विशेष रूप से संचरण और अस्पताल में भर्ती होने की प्रवृत्ति पर कड़ी नजर रख रहा है.

पढ़ें- Coronavirus News : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले

Last Updated : Jan 9, 2023, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.