ETV Bharat / bharat

फर्रुखाबाद में खेल खेल में मासूम ने सांप को चबाकर मार डाला

फर्रुखाबाद में एक बच्चे ने सांप के बच्चे को पकड़कर मुंह से चबाकर मार डाला. बच्चे की तबीयत खराब होने पर परिजन लोहिया अस्पताल ले गए. बच्चा अब ठीक है.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Jun 4, 2023, 9:22 AM IST

फर्रुखाबाद में मासूम ने सांप को चबाकर मार डाला

फर्रुखाबाद: जिले से एक दिल को दहला देने वाली खबर आई है. यह खबर उन परिजनों के लिए बहुत जरूरी है, जिनके बच्चे घर के बाहर खेलते हैं. खासकर उनके लिए महत्वपूर्ण है, जिनके बच्चे तीन-चार साल के हैं. फर्रुखाबाद में खेल-खेल में बच्चे ने सांप को मुंह से चबाकर मार डाला. बच्चे की हालत खराब होने पर परिजन उसे लोहिया अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया. वहीं, डॉक्टरों ने बच्चे का उपचार किया. अब बच्चे की हालत ठीक है.

दादी सुनीता देवी ने बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मदनापुर निवासी दिनेश सिंह का 3 वर्षीय बेटा अच्छे शनिवार को खेल रहा था. उसी समय एक सांप भी वहां निकलकर आ गया. मासूम की नजर जब सांप पर पड़ी तो उसने बिना भय के सांप को हाथों में उठा लिया और उसे उसे मुंह से काट-काटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई और बेहोशी आने लगी. परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे. परिजन मरे हुए सांप के बच्चे को भी लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे.

सुनीता देवी ने बच्चे को भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि इससे पहले कभी भी इस तरीके की हरकत बच्चे ने नहीं की थी. प्राथमिक उपचार के बाद मासूम स्वस्थ हो गया. ईएमओ ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद मासूम स्वस्थ हो गया है. इस घटना से एक सीख जरूर सीखने को मिलती है छोटे बच्चों को कभी भी अकेले न छोड़ें. बाहर खेलते समय हमेशा उनके साथ रहें.

यह भी पढ़ें: पूजा करने आए 6 दोस्त यमुना नदी में डूबे, 4 लापता

फर्रुखाबाद में मासूम ने सांप को चबाकर मार डाला

फर्रुखाबाद: जिले से एक दिल को दहला देने वाली खबर आई है. यह खबर उन परिजनों के लिए बहुत जरूरी है, जिनके बच्चे घर के बाहर खेलते हैं. खासकर उनके लिए महत्वपूर्ण है, जिनके बच्चे तीन-चार साल के हैं. फर्रुखाबाद में खेल-खेल में बच्चे ने सांप को मुंह से चबाकर मार डाला. बच्चे की हालत खराब होने पर परिजन उसे लोहिया अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया. वहीं, डॉक्टरों ने बच्चे का उपचार किया. अब बच्चे की हालत ठीक है.

दादी सुनीता देवी ने बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मदनापुर निवासी दिनेश सिंह का 3 वर्षीय बेटा अच्छे शनिवार को खेल रहा था. उसी समय एक सांप भी वहां निकलकर आ गया. मासूम की नजर जब सांप पर पड़ी तो उसने बिना भय के सांप को हाथों में उठा लिया और उसे उसे मुंह से काट-काटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई और बेहोशी आने लगी. परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे. परिजन मरे हुए सांप के बच्चे को भी लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे.

सुनीता देवी ने बच्चे को भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि इससे पहले कभी भी इस तरीके की हरकत बच्चे ने नहीं की थी. प्राथमिक उपचार के बाद मासूम स्वस्थ हो गया. ईएमओ ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद मासूम स्वस्थ हो गया है. इस घटना से एक सीख जरूर सीखने को मिलती है छोटे बच्चों को कभी भी अकेले न छोड़ें. बाहर खेलते समय हमेशा उनके साथ रहें.

यह भी पढ़ें: पूजा करने आए 6 दोस्त यमुना नदी में डूबे, 4 लापता

Last Updated : Jun 4, 2023, 9:22 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.