ETV Bharat / bharat

Watch Video: पुरी में ओडिशा के मुख्यमंत्री के निजी सचिव पर स्याही फेंकी गई - मुख्यमंत्री के निजी सचिव वीके पंडियन

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के निजी सचिव वीके पांडियन और पुरी के डीएम समर्थ वर्मा पर एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है. (Ink attack In Puri)

Ink thrown at private secretary to Odisha CM in Puri
पुरी में ओडिशा के मुख्यमंत्री के निजी सचिव पर स्याही फेंकी गई
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 8:44 PM IST

देखें वीडियो

पुरी : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव (5टी) वीके पंडियन और पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा पर शनिवार को सत्यबाड़ी इलाके में एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह घटना तब हुई जब पंडियन पुरी जिले के सत्यबाड़ी इलाके में उत्कलमणि गोपबंधु स्मृति महाविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. वर्ष 2000 बैच के आईएएस अधिकारी पंडियन पर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान जिले के सत्यबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कनास ब्लॉक के अंतर्गत हरिपुर गांव के निवासी भास्कर साहू के रूप में हुई है. पुलिस ने साहू को काबू कर हिरासत में ले लिया.

स्याही फेंके जाने के तुरंत बाद पंडियन स्याही छिड़की हुई सफेद कमीज पहनकर लोगों से मिलते रहे और उनकी शिकायतें सुनते रहे. इससे पहले दिन में पंडियन ने पुरी जिले के कई क्षेत्रों का दौरा किया. इस बीच, सत्यबाड़ी के बीजू जनता दल (बीजद) विधायक उमाकांत सामंत्रे ने आरोप लगाया कि साहू भाजपा कार्यकर्ता थे और उन्होंने राजनीतिक मकसद से पंडियन को निशाना बनाकर स्याही फेंकी. भाजपा ने सामंत्रे के आरोपों का खंडन किया और कहा कि पार्टी स्याही फेंकने जैसे कामों में विश्वास नहीं करती है.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'हम पंडियन की यात्रा का विरोध करते हैं और हम खुलेआम पूर्व सूचना देकर ऐसा करते हैं. हमारी पार्टी का कोई भी व्यक्ति आज की स्याही फेंकने की घटना में शामिल नहीं है.' जनता की शिकायतें सुनने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर पूरे ओडिशा का दौरा कर रहे पंडियन को पहले विभिन्न स्थानों पर काले झंडे दिखाए जाने और अंडे फेंकने जैसे विरोध का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में MES नेता दीपक मलावी पर फेंकी स्याही

देखें वीडियो

पुरी : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव (5टी) वीके पंडियन और पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा पर शनिवार को सत्यबाड़ी इलाके में एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह घटना तब हुई जब पंडियन पुरी जिले के सत्यबाड़ी इलाके में उत्कलमणि गोपबंधु स्मृति महाविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. वर्ष 2000 बैच के आईएएस अधिकारी पंडियन पर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान जिले के सत्यबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कनास ब्लॉक के अंतर्गत हरिपुर गांव के निवासी भास्कर साहू के रूप में हुई है. पुलिस ने साहू को काबू कर हिरासत में ले लिया.

स्याही फेंके जाने के तुरंत बाद पंडियन स्याही छिड़की हुई सफेद कमीज पहनकर लोगों से मिलते रहे और उनकी शिकायतें सुनते रहे. इससे पहले दिन में पंडियन ने पुरी जिले के कई क्षेत्रों का दौरा किया. इस बीच, सत्यबाड़ी के बीजू जनता दल (बीजद) विधायक उमाकांत सामंत्रे ने आरोप लगाया कि साहू भाजपा कार्यकर्ता थे और उन्होंने राजनीतिक मकसद से पंडियन को निशाना बनाकर स्याही फेंकी. भाजपा ने सामंत्रे के आरोपों का खंडन किया और कहा कि पार्टी स्याही फेंकने जैसे कामों में विश्वास नहीं करती है.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'हम पंडियन की यात्रा का विरोध करते हैं और हम खुलेआम पूर्व सूचना देकर ऐसा करते हैं. हमारी पार्टी का कोई भी व्यक्ति आज की स्याही फेंकने की घटना में शामिल नहीं है.' जनता की शिकायतें सुनने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर पूरे ओडिशा का दौरा कर रहे पंडियन को पहले विभिन्न स्थानों पर काले झंडे दिखाए जाने और अंडे फेंकने जैसे विरोध का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में MES नेता दीपक मलावी पर फेंकी स्याही

Last Updated : Aug 19, 2023, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.