ETV Bharat / bharat

Infantry Day 2023 : भारतीय पैदल सैनिकों के किस सर्वोच्च बलिदान की याद में मनाया जाता है इन्फेंट्री दिवस, जानें इतिहास - श्रीनगर जम्मू और कश्मीर का भारत संघ में विलय

आजादी के तुरंत बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में हुए पहले हमले के दौरान इन्फेंट्री (पैदल सैनिक) जवानों के सर्वोच्च बलिदान की याद में इस दिवस को मनाया जाता है. पढ़ें पूरी खबर.Infantry Day 2023,Lieutenant Colonel Dewan Ranjit Rai,Infantry Day History.

Infantry Day 2023
भारतीय सैनिक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 12:01 AM IST

Updated : Oct 27, 2023, 12:00 PM IST

हैदराबाद : श्रीनगर-जम्मू और कश्मीर का भारत संघ में विलय के बाद पाकिस्तान कबायलियों ने वहां की सेना की मदद से हमला कर दिया. हमले के बाद 27 अक्टूबर 1947 को भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन के लिए 1-सिख रेजिमेंट को वहां भेजा गया. सिख रेजिमेंट के इन्फेंट्री जवानों (पैदल सेना) को लेकर भारतीय डकोटा विमान से श्रीनगर के पुराने हवाई क्षेत्र (बडगाम) पहुंचा. इसके बाद ऑपरेशन कर भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान कबायलियों को पीछे हटने पर मजबूर किया. स्वतंत्रता के बाज भारतीय सेना का पहला सैन्य अभियान था. इस ऑपरेशन में सेना के कई अधिकारी और जवान शहीद हुए. इन्हीं जवानों की याद में हर साल आज के दिन को यानि 27 अक्टूबर को इन्फेंट्री दिवस के रूप में मनाया जाता है.

  • Warm greetings to all #IndianArmy personnel on the 77th #InfantryDay. They are the epitome of bravery, sacrifice, selfless devotion to duty, and professionalism.

    Let us remain undeterred in our commitment to preserve the integrity and sovereignty of our Nation. https://t.co/FQnp2wriQi

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीनगर-जम्मू और कश्मीर के भारत में विलय से नाराजगी
सन् 1947 को 26 अक्टूबर को श्रीनगर-जम्मू और कश्मीर का भारत में विलय हो गया. इसके लिए भारत श्रीनगर-जम्मू और कश्मीर ने महाराजा हरि सिंह ने विलय पत्र पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर कर दिया. तत्कालीन पाकिस्तान सरकार इस बात को पचा नहीं पाई. इसके बाद जम्मू और कश्मीर पर कब्जे की नियत से पाकिस्तान सरकार ने आदिवासियों को आगे कर जम्मू और कश्मीर पर हमला कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भारतीय सेना को कार्रवाई करने का आदेश दिया. भारतीय सेना की ओर से 1-सिख रेजिमेंट को ऑपरेशन के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा गया. सिख रेजिमेंट ने 27 अक्टूबर को जम्मू और कश्मीर में ऑपरेशन कर पाकिस्तानी लड़ाकों को पीछे हटने के लिए मजबूर किया.

लेफ्टिनेंट कर्नल दीवान को मिला था मरणोपरांत महावीर चक्र
जम्मू और कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के पैदल सैनिकों ने अदम्य वीरता, साहस और बलिदान का परिचय दिया. लेफ्टिनेंट कर्नल दीवान रणजीत राय ने पाकिस्तानी आक्रमणकारियों ने खिलाफ लड़ाई में अहम रोल अदा किया. ऑपरेशन के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल दीवान रणजीत राय बारामूला क्षेत्र में शहीद हो गये. देश के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. परमवीर चक्र के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है, जो जल,थल या वायु क्षेत्र में विशिष्ट वीरता के लिए दिया जाता है.

Infantry Day 2023
भारतीय सैनिक
Infantry Day 2023
भारतीय सैनिक
Infantry Day 2023
सीमा पर नजर रखते भारतीय सेना के जवान
Infantry Day 2023
भारतीय सैनिक
Infantry Day 2023
भारतीय सेना के जवान

इन्फेंट्री दिवस का उद्देश्य भारतीय सेना के बलिदानों के बारे में आम-अवाम में जागरूकता पैदा करना है. साथ ही उन परिवारों के लिए गर्व का दिन है, जिन्होंन देश के लिए अपने जान को भी कुर्बान कर दिया. इस अवसर सैन्य स्मारकों पर श्रद्धांजलि समारोह, बाइक रैली, साइकिल रैली सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

Infantry Day 2023
गस्त करते भारतीय पैदल सैनिक
Infantry Day 2023
भारतीय सैनिक

ये भी पढ़ें

Infantry Day : 75वीं वर्षगांठ पर देखें दुर्लभ तस्वीरें, वॉर मेमोरियल में दी गई श्रद्धांजलि

इन्फेंट्री डे : सीडीएस रावत और सेना प्रमुख नरवणे ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

हैदराबाद : श्रीनगर-जम्मू और कश्मीर का भारत संघ में विलय के बाद पाकिस्तान कबायलियों ने वहां की सेना की मदद से हमला कर दिया. हमले के बाद 27 अक्टूबर 1947 को भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन के लिए 1-सिख रेजिमेंट को वहां भेजा गया. सिख रेजिमेंट के इन्फेंट्री जवानों (पैदल सेना) को लेकर भारतीय डकोटा विमान से श्रीनगर के पुराने हवाई क्षेत्र (बडगाम) पहुंचा. इसके बाद ऑपरेशन कर भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान कबायलियों को पीछे हटने पर मजबूर किया. स्वतंत्रता के बाज भारतीय सेना का पहला सैन्य अभियान था. इस ऑपरेशन में सेना के कई अधिकारी और जवान शहीद हुए. इन्हीं जवानों की याद में हर साल आज के दिन को यानि 27 अक्टूबर को इन्फेंट्री दिवस के रूप में मनाया जाता है.

  • Warm greetings to all #IndianArmy personnel on the 77th #InfantryDay. They are the epitome of bravery, sacrifice, selfless devotion to duty, and professionalism.

    Let us remain undeterred in our commitment to preserve the integrity and sovereignty of our Nation. https://t.co/FQnp2wriQi

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीनगर-जम्मू और कश्मीर के भारत में विलय से नाराजगी
सन् 1947 को 26 अक्टूबर को श्रीनगर-जम्मू और कश्मीर का भारत में विलय हो गया. इसके लिए भारत श्रीनगर-जम्मू और कश्मीर ने महाराजा हरि सिंह ने विलय पत्र पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर कर दिया. तत्कालीन पाकिस्तान सरकार इस बात को पचा नहीं पाई. इसके बाद जम्मू और कश्मीर पर कब्जे की नियत से पाकिस्तान सरकार ने आदिवासियों को आगे कर जम्मू और कश्मीर पर हमला कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भारतीय सेना को कार्रवाई करने का आदेश दिया. भारतीय सेना की ओर से 1-सिख रेजिमेंट को ऑपरेशन के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा गया. सिख रेजिमेंट ने 27 अक्टूबर को जम्मू और कश्मीर में ऑपरेशन कर पाकिस्तानी लड़ाकों को पीछे हटने के लिए मजबूर किया.

लेफ्टिनेंट कर्नल दीवान को मिला था मरणोपरांत महावीर चक्र
जम्मू और कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के पैदल सैनिकों ने अदम्य वीरता, साहस और बलिदान का परिचय दिया. लेफ्टिनेंट कर्नल दीवान रणजीत राय ने पाकिस्तानी आक्रमणकारियों ने खिलाफ लड़ाई में अहम रोल अदा किया. ऑपरेशन के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल दीवान रणजीत राय बारामूला क्षेत्र में शहीद हो गये. देश के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. परमवीर चक्र के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है, जो जल,थल या वायु क्षेत्र में विशिष्ट वीरता के लिए दिया जाता है.

Infantry Day 2023
भारतीय सैनिक
Infantry Day 2023
भारतीय सैनिक
Infantry Day 2023
सीमा पर नजर रखते भारतीय सेना के जवान
Infantry Day 2023
भारतीय सैनिक
Infantry Day 2023
भारतीय सेना के जवान

इन्फेंट्री दिवस का उद्देश्य भारतीय सेना के बलिदानों के बारे में आम-अवाम में जागरूकता पैदा करना है. साथ ही उन परिवारों के लिए गर्व का दिन है, जिन्होंन देश के लिए अपने जान को भी कुर्बान कर दिया. इस अवसर सैन्य स्मारकों पर श्रद्धांजलि समारोह, बाइक रैली, साइकिल रैली सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

Infantry Day 2023
गस्त करते भारतीय पैदल सैनिक
Infantry Day 2023
भारतीय सैनिक

ये भी पढ़ें

Infantry Day : 75वीं वर्षगांठ पर देखें दुर्लभ तस्वीरें, वॉर मेमोरियल में दी गई श्रद्धांजलि

इन्फेंट्री डे : सीडीएस रावत और सेना प्रमुख नरवणे ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Last Updated : Oct 27, 2023, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.