इंदौर : प्रदेश भर में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की किल्लत के कारण कई मरीजों की जान खतरे में है. इंदौर में निजी अस्पतालों को सीधे इंजेक्शन की व्यवस्था के बावजूद मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं. इन हालातों के चलते इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती स्नेहा गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है.
ग्वालियर के बाद इंदौर की बेटी की मांग
स्नेहा ने अपनी हालत बयां करते हुए एक वीडियो जारी किया है. स्नेहा को दाए आंख में फंगस होने के कारण 20 मई से निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, लेकिन तब से अब तक सर्जरी के बाद भी उसे एक ही इंजेक्शन लग पाया है. डॉक्टराें ने स्नेहा को हर दिन एक इंजेक्शन लगाने की सलाह दी है. यदि उसे जल्द ही ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इंजेक्शन नहीं मिले, तो उसकी जान को खतरा हो सकता है.
स्नेहा ही है पिता का सहारा
इसी वीडियो में स्नेहा के पिता अजय गुप्ता ने कहा है कि उनकी बेटी इंदौर के निजी अस्पताल के रूम 1010 में एडमिट है. अजय गुप्ता ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं जिनमें बड़ी बेटी मानसिक रोगी है, जबकि पत्नी भी कैंसर की मरीज है. इसलिए स्नेहा ही उनकी आखिरी उम्मीद है.
देवास के तिलक नगर में रहने वाले अजय गुप्ता पहले भी इंदौर में मेडिकल कॉलेज के डीन से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन वहां भी उन्हें असफलता मिली.
डिमांड से काफी कम है आपूर्ति
इधर इंदौर जिला प्रशासन ने अब निजी अस्पतालों को सीधे ही इंजेक्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. लेकिन पता चला है कि अकेले बॉम्बे हॉस्पिटल में ही 31 मरीज भर्ती हैं, जबकि आपूर्ति सिर्फ 23 इंजेक्शन की हो पा रही है. जबकि इंफेक्शन के बाद एक मरीज को हर दिन 6 इंजेक्शन की जरूरत होती है.
इसे भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में 24 घंटे में मिले ब्लैक फंगस के 20 मरीज, मचा हड़कंप
ऐसे मामले में मरीजों और उनके परिजनों के सामने शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के अलावा कोई और चारा नहीं है.