नई दिल्ली : इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airline) की मुंबई-अबू धाबी उड़ान (Mumbai-Abu Dhabi flight) के 'कार्गो कंपार्टमेंट' (cargo compartment) में एक 'लोडर' (श्रमिक) (loader) को नींद आ गई, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी पहुंचने पर उसे सुरक्षित पाया गया. नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) (डीजीसीए) के अधिकारयों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि रविवार रात विमान में सामान लादने के बाद, निजी एयरलाइन का एक लोडर कार्गो कंपार्टमेंट (cargo compartment) में सामान के पीछे सो गया. उल्लेखनीय है कि लोडर सामान लादने-उतारने वाला श्रमिक होता है.
अधिकारियों ने बताया कि कार्गो का दरवाजा बंद था और मुंबई हवाईअड्डे (Mumbai Airport) से विमान के उड़ान भरने पर उसकी नींद खुली. यूएई की राजधानी में विमान के उतरने पर अबू धाबी के अधिकारियों ने लोडर की मेडिकल जांच की और उसकी शारीरिक हालत स्थिर व सामान्य पाई गई.
डीजीसीए अधिकारियों ने बताया कि अबू धाबी में अधिकारियों से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद उसे उसी विमान से एक यात्री के तौर पर मुंबई वापस भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें- चार धाम परियोजना को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, ऑल वेदर रोड की चौड़ाई भी बढ़ेगी
उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त रहे एयरलाइन के कर्मियों को जांच लंबित रहने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है. घटना के बारे में पूछे जाने पर इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि हम घटना से अवगत हैं और इस बारे में संबद्ध अधिकारियों को सूचित कर दिया गया. विषय की जांच की जा रही है.
(पीटीआई भाषा)