ETV Bharat / bharat

ईरान के अब्बास बंदरगाह में फंसा भारतीय समुद्री इंजीनियर - ईरान के अब्बास बंदरगा

मालवाहक जहाज के मालिक और एजेंट के बीच मनमुटाव के चलते भावनगर का एक युवा समुद्री इंजीनियर और दो अन्य भारतीय पिछले छह महीनों से ईरान के अब्बास बंदरगाह पर जहाज में फंसे हुए हैं.

Indian sailor
Indian sailor
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:16 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के भावनगर का एक युवा समुद्री इंजीनियर और दो अन्य भारतीय ईरान के अब्बास बंदरगाह पर एक जहाज में फंस हुए हैं.

इसको लेकर राज्यसभा सदस्य मनसुख मंडाविया ने हाल ही में भारत सरकार से मदद मांगी थी और उन्हें सूचित किया था कि जहाज के मालिक और एजेंट के बीच मनमुटाव के चलते कुल 19 चालक दल के सदस्य फंसे हुए हैं.

ध्येय हलवादिया, मालवाहक जहाज एमवी एजदीहार ( M.V Aizdihar ) में समुद्री इंजीनियर के रूप में सेवारत है. यह जहाज पिछले छह महीने से ईरान के अब्बास बंदरगाह पर फंसा हुआ है.

पढ़ें :- स्वेज नहर से आखिरकार निकला विशाल मालवाहक जहाज

हाल ही में ध्येय का प्रत्यावर्तन करने का एक वीडियो वायरल हुआ जिससे पता चला था कि जहाज के सदस्य, जहाज के मालिक और एजेंट के बीच मनमुटाव के चलते जहाज पर फंसे हुए हैं.

उनके दस्तावेज एजेंट ने ले लिए हैं. चालक दल को भोजन और पानी भी नहीं दिया जा रहा है.

अहमदाबाद : गुजरात के भावनगर का एक युवा समुद्री इंजीनियर और दो अन्य भारतीय ईरान के अब्बास बंदरगाह पर एक जहाज में फंस हुए हैं.

इसको लेकर राज्यसभा सदस्य मनसुख मंडाविया ने हाल ही में भारत सरकार से मदद मांगी थी और उन्हें सूचित किया था कि जहाज के मालिक और एजेंट के बीच मनमुटाव के चलते कुल 19 चालक दल के सदस्य फंसे हुए हैं.

ध्येय हलवादिया, मालवाहक जहाज एमवी एजदीहार ( M.V Aizdihar ) में समुद्री इंजीनियर के रूप में सेवारत है. यह जहाज पिछले छह महीने से ईरान के अब्बास बंदरगाह पर फंसा हुआ है.

पढ़ें :- स्वेज नहर से आखिरकार निकला विशाल मालवाहक जहाज

हाल ही में ध्येय का प्रत्यावर्तन करने का एक वीडियो वायरल हुआ जिससे पता चला था कि जहाज के सदस्य, जहाज के मालिक और एजेंट के बीच मनमुटाव के चलते जहाज पर फंसे हुए हैं.

उनके दस्तावेज एजेंट ने ले लिए हैं. चालक दल को भोजन और पानी भी नहीं दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.