ETV Bharat / bharat

रुपिंदर के बाद लाकड़ा ने भी लिया हॉकी से संन्यास

टोक्यो ओलंपिक 2020 में चार दशक बाद पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा ने हॉकी से संन्यास लेने का फैसला किया है.

Birendra Lakra  Indian Men Hockey Team  Sports news  Sports News in Hindi  खेल समाचार  रुपिंदर पाल सिंह  बीरेंद्र लाकड़ा  हॉकी से संन्यास  Rupinder Pal Singh
बीरेंद्र लाकड़ा
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:21 PM IST

भुवनेश्वर: पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा से पहले आज के ही दिन यानी गुरुवार को देश के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने भी संन्यास लेने का एलान किया था. लाकड़ा ने भारतीय टीम के लिए 201 मैच खेले हैं.

हॉकी इंडिया ने ट्वीट के माध्यम से उनके संन्यास लेने की जानकारी दी. एचआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक बेहतरीन डिफेंडर और भारत पुरुष हॉकी टीम के मजबूत सदस्य, ओडिशा के स्टार ने भारत की राष्ट्रीय टीम से संन्यास लेने का फैसला किया है. हैप्पी रिटायरमेंट बीरेंद्र लाकड़ा.

  • 2️⃣0️⃣1️⃣ Caps
    🥉 Olympic Bronze Medallist

    A solid defender and one of the most influential Indian Men's Hockey Team figures, the Odisha star has announced his retirement from the Indian national team.

    Happy Retirement, Birendra Lakra. 🙌#IndiaKaGame pic.twitter.com/p8m8KkWDb4

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) September 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा के राउरकेला के रहने वाले लाकड़ा ने अपने हॉकी कैरियर की शुरुआत सेल हॉकी अकादमी से की. अपने ही राज्य के दिलीप टर्की को अपना आदर्श मानने वाले लाकड़ा ने दिलीप को देख ही हॉकी की ककहरा सीखा.

यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी स्टार रुपिंदर पाल सिंह ने लिया संन्यास, टोक्यो में जीता था कांस्य

लाकड़ा साल 2009 में एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए सिंगापुर गई भारतीय टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने पहली बार साल 2007 में जूनियर टीम में कदम रखा था. जूनियर स्तर पर अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रहे लाकड़ा को अंततः सीनियर टीम में जगह मिली.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने साल 2012 में चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप 2013 में रजत पदक अपने नाम किए थे. इन दोनों टूर्नामेंट्स में लाकड़ा टीम का हिस्सा थे. साल 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था. यहां भी लाकड़ा टीम का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: Champions League: रोनाल्डो के अंतिम मिनट के गोल ने यूनाइटेड को जिताया

इसके अलावा जकार्ता एशियाई खेलों में भी वह टीम के साथ गए थे. टीम ने यहां कांस्या पदक जीता. उनके हिस्से ओलंपिक पदक नहीं था, लेकिन इस साल जापान की राजधानी में खेले गए ओलंपिक खेलों में उनका ये सपना भी पूरा हो गया. इससे पहले वे रियो ओलंपिक 2016 में टीम का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि उस समय लाकड़ा चोट से जूझ रहे थे. साल 2016 में ही उन्हें घुटने में चोट लगी थी. इसी कारण वह रियो ओलंपिक नहीं खेल पाए.

भुवनेश्वर: पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा से पहले आज के ही दिन यानी गुरुवार को देश के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने भी संन्यास लेने का एलान किया था. लाकड़ा ने भारतीय टीम के लिए 201 मैच खेले हैं.

हॉकी इंडिया ने ट्वीट के माध्यम से उनके संन्यास लेने की जानकारी दी. एचआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक बेहतरीन डिफेंडर और भारत पुरुष हॉकी टीम के मजबूत सदस्य, ओडिशा के स्टार ने भारत की राष्ट्रीय टीम से संन्यास लेने का फैसला किया है. हैप्पी रिटायरमेंट बीरेंद्र लाकड़ा.

  • 2️⃣0️⃣1️⃣ Caps
    🥉 Olympic Bronze Medallist

    A solid defender and one of the most influential Indian Men's Hockey Team figures, the Odisha star has announced his retirement from the Indian national team.

    Happy Retirement, Birendra Lakra. 🙌#IndiaKaGame pic.twitter.com/p8m8KkWDb4

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) September 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा के राउरकेला के रहने वाले लाकड़ा ने अपने हॉकी कैरियर की शुरुआत सेल हॉकी अकादमी से की. अपने ही राज्य के दिलीप टर्की को अपना आदर्श मानने वाले लाकड़ा ने दिलीप को देख ही हॉकी की ककहरा सीखा.

यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी स्टार रुपिंदर पाल सिंह ने लिया संन्यास, टोक्यो में जीता था कांस्य

लाकड़ा साल 2009 में एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए सिंगापुर गई भारतीय टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने पहली बार साल 2007 में जूनियर टीम में कदम रखा था. जूनियर स्तर पर अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रहे लाकड़ा को अंततः सीनियर टीम में जगह मिली.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने साल 2012 में चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप 2013 में रजत पदक अपने नाम किए थे. इन दोनों टूर्नामेंट्स में लाकड़ा टीम का हिस्सा थे. साल 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था. यहां भी लाकड़ा टीम का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: Champions League: रोनाल्डो के अंतिम मिनट के गोल ने यूनाइटेड को जिताया

इसके अलावा जकार्ता एशियाई खेलों में भी वह टीम के साथ गए थे. टीम ने यहां कांस्या पदक जीता. उनके हिस्से ओलंपिक पदक नहीं था, लेकिन इस साल जापान की राजधानी में खेले गए ओलंपिक खेलों में उनका ये सपना भी पूरा हो गया. इससे पहले वे रियो ओलंपिक 2016 में टीम का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि उस समय लाकड़ा चोट से जूझ रहे थे. साल 2016 में ही उन्हें घुटने में चोट लगी थी. इसी कारण वह रियो ओलंपिक नहीं खेल पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.