अहमदाबाद : भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट से चरस के तीन पैकेट बरामद किए हैं, जिनकी कीमत चार लाख रुपये आंकी गई है. शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.
बयान में कहा गया है कि भारतीय तटरक्षक ने इस साल अब तक अरब सागर के किनारे गुजरात के कच्छ तट से तीन करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों के 202 पैकेट जब्त किए हैं.
बयान के मुताबिक, भारतीय तटरक्षक के एक इंटरसेप्टर क्राफ्ट ने शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे जखाउ तट से चरस के तीन पैकेट बरामद किए, जिसका वजन लगभग 3 किलो है और कीमत चार लाख रुपये है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय तटरक्षक, अन्य हितधारकों के साथ समन्वय में, हाल के दिनों में गुजरात तट से मादक पदार्थों की बरामदगी में शामिल प्रमुख एजेंसी रही है.
आधिकारिक बयान के अनुसार, तटरक्षक ने अपनी इंटरसेप्टर नौकाओं, इंटरसेप्टर क्राफ्ट और एयर कुशन जहाजों के साथ, जखाउ क्षेत्र में और इसके आस-पास गश्त बढ़ा दी है. कहा जा रहा है कि तस्करों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ड्रग्स की खेप को अरब सागर में फेंक दिया होगा, जिनमें से कुछ पैकेट तैर कर तट के पास आ आए.