कानपुर : ग्रीनपार्क में भारत बनाम न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैच के दाैरान गुटखा खाते एक युवक की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस पर तरह-तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं. कुमार विश्वास, राजू श्रीवास्तव समेत कई हस्तियां इस फोटो पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रया व्यक्त कर चुकी हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने गुटखामैन से बात की. इनका नाम है शोभित पांडेय और यह रहने वाले हैं कानपुर के माहेश्वरी मोहाल के.
शोभित पांडेय से जब पूछा गया कि क्या वह गुटखा खा रहे थे, तो उन्होंने सफाई दी कि नहीं वह सुपारी खा रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि मैदान के अंदर वह सुपारी कैसे ले गए तो उन्होंने जवाब दिया कि बहन के पर्स में सुपारी थी. उन्हें तलब लगी तो सुपारी खा ली.
जब उनसे तस्वीर वायरल होने पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने ठेठ कनपुरिया अंदाज में कहा, खुश हूं, लोगों को हंसने का मौका मिला. कनपुरिया अंदाज में बोले, अरे मउज लेओ सब लोग... हंसते और खेलते रहिए.
जब उनसे पूछा गया कि एक तस्वीर दूसरे दिन उन्होंने एक कागज पर गुटखा न खाने की अपील के साथ खिंचवाई थी, तो उन्होंने जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के दूसरे दिन जब वह मैदान पर पहुंचे तो कई लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ पड़े. उसमें एक बच्चा भी था. वह बच्चा वह कागज लिए हुआ था. उसका मन रखने के लिए मैंने वह तस्वीर खिंचवा ली. वह तस्वीर भी वायरल हो गई.
जब उनसे पूछा गया कि तो फिर वह उनकी अपील नहीं थी तो वह बोले बच्चा वह कागज लाया था, उसी का मन रखने के लिए फोटो खिंचवा ली. जब उनसे पूछा गया कि क्या कई गुटखा कंपनियों ने उन्हें विज्ञापन के आफर दिए हैं. तो उन्होंने कहा कि हां, कई कंपनियों के आफर मिले हैं हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी तय नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि खुश हूं कि उनकी फोटो ने दुनिय़ाभर के लोगों का मनोरंजन किया. काफी अच्छा लगा. रातों-रात वायरल हो गया. उन्होंने ठेठ कनपुरिया अंदाज में अंत में कहा कि गुरु हंसते रहो, खेलते रहो और मौज लेते रहो.