माले : विदेश मंत्री एस जयशंकर मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और स्वास्थ्य मंत्री अहमद नसीम से मुलाकात की. जयशंकर ने मालदीव को कोविड वैक्सीन की एक लाख अतिरिक्त खुराक सौंपीं. भारत से मदद पर वहां के विदेश मंत्री ने आभार जताया.
जयशंकर ने कोरोना महामारी के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर मालदीव की तारीफ की. विदेश मंत्री ने कहा कि आगे भी सहयोग जारी रहेगा. इससे पहले एस जयशंकर ने मालदीव में खेलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए चार करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की पेशकश की.
एकुवेनी स्टेडियम में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने खेलों को प्राथमिकता में रखा है और भारत उनके इस प्रयासों में उनके साथ है.
पढ़ें- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत का मजबूत कदम बढ़ाने मालदीव की यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री
उन्होंने कहा कि मालदीव में खेलों में अपार प्रतिभा है. उन्होंने कहा कि भारत एक विश्वस्त और भरोसेमंद साझेदार है.