नई दिल्ली : बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बिहार के मजदूरों की हत्या आतंकियों की कायराना हरकत है. वहीं आतंकियों की गोली से एक मजदूर घायल हो गया. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने हद पार करने की हिमाकत की है. देश की सेना उसे बख्शेगी नहीं.
बता दें जम्मू कश्मीर में सेना के एंटी टेरर ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर कश्मीरियों की हत्या कर रहे हैं. 11 दिन में चार बिहारियों की हत्या कर दी गई है. कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या की है. एक शख्स घायल है. आतंकियों ने घर में घुसकर हत्या की है.
ये भी पढ़ें -जम्मू-कश्मीर : बिहार के दो मजदूर टारगेट किलिंग के शिकार, आतंकियों ने की हत्या
इससे पहले श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार को भी निशाना बनाया गया था. जम्मू कश्मीर में भागलपुर के विरेंद्र पासवान की भी हत्या कर दी गई थी. आज की घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत की है. साथ ही सीएम नीतीश के द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद भी दी जा रही है.