पूर्णियाः बिहार के मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के करीब 20 स्थानों पर आज बुधवार 11 अक्टूबर को आयकर विभाग ने छापामारी की. आईटी सूत्रों से मिली जानाकरी के अनुसार ये रेड मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के करीब 20 ठिकानों पर शुरू हुई. इसमें मुख्य रूप से मिल्लिया शैक्षणिक ट्रस्ट के फाउंडर डॉक्टर असद इमाम के आवास, उनके कई परिजनों के अलावा मिल्लिया B.Ed कॉलेज, एमआईटी, मिल्लिया कॉन्वेंट समेत कई शैक्षणिक स्थानों पर आयकर विभाग की टीम सुबह पहुंची.
ये भी पढ़ेंः पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा के ठिकाने पर आयकर का छापा..व्यवसायियों में हड़कंप
मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के कई ठिकानों पर रेडः पूर्णिया में आज सुबह से ही आयकर विभाग की छापामारी शुरू हुई. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार पटना, भागलपुर, पूर्णिया, रांची से आई आयकर विभाग की टीम मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के करीब 20 स्थानों पर छापामारी की. फिलहाल आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. छापेमारी में क्या बरामद हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि मिलिया के संस्थापक असद इमाम पूर्णिया से विधान परिषद चुनाव लड़ चुके हैं.
दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के यहां भी दबिश ः आयकर विभाग के कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि डॉ इमाम के साथ रहने वाले कई नजदीकी दोस्तों और उनके करीबी रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की गयी. आय से अधिक संपत्ति मामले में ये लोग आयकर विभाग के रडार पर थे. छापेमारी में क्या बरामद हुआ है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.