ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट - IMD

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और ओडिशा में भारी बारिश की आशंका जताई है. आईएमडी के मुताबिक मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के अन्य हिस्से तथा पश्चिमी महाराष्ट्र में अगले तीन-चार दिन में भारी बारिश (heavy rain) होने की आशंका है. आईएमडी ने ओडिशा में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 10:37 PM IST

मुंबई/भुवनेश्वर : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र और ओडिशा में भारी बारिश की आशंका जताई है. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के अन्य हिस्से तथा पश्चिमी महाराष्ट्र में अगले तीन-चार दिन में 'भारी से भारी बारिश' होने की आशंका है.

अधिकारी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र के दबाव में बदलने और अगले दो दिनों में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसकी वजह से रविवार से मुंबई समेत कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.

आईएमडी ने रायगढ़, पुणे, रत्नागिरि, सातारा और कोल्हापुर के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया जबकि मुंबई, ठाणे, वर्धा, पालघर और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. ऑरेंज अलर्ट स्थानीय अधिकारियों को भारी बारिश के संबंध तैयार रहने के लिए आगाह करता है जबकि येलो अलर्ट भारी बारिश की कम संभावना का सूचक है. महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

वहीं, आईएमडी ने अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने शनिवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में एक दबाव के रूप में केंद्रित हो सकता है. भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में उत्तर ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में इसके बढ़ने की संभावना है.

मछुआरों को दी समुद्र में न जाने की सलाह

समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका के मद्देनजर मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे शनिवार की रात तक गहरे समुद्र से तट पर लौट आएं और मंगलवार तक समुद्र में न जाएं. मौसम विभाग ने रविवार को पुरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, ढेंकनाल, जाजपुर और भद्रक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा गंजम, बालासोर, नयागढ़, अंगुल, बौध, संबलपुर, सुबरनापुर, बोलांगीर और मयूरभंज जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है.

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है, खुर्दा, सुंदरगढ़, बोलांगीर और कालाहांडी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई/भुवनेश्वर : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र और ओडिशा में भारी बारिश की आशंका जताई है. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के अन्य हिस्से तथा पश्चिमी महाराष्ट्र में अगले तीन-चार दिन में 'भारी से भारी बारिश' होने की आशंका है.

अधिकारी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र के दबाव में बदलने और अगले दो दिनों में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसकी वजह से रविवार से मुंबई समेत कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.

आईएमडी ने रायगढ़, पुणे, रत्नागिरि, सातारा और कोल्हापुर के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया जबकि मुंबई, ठाणे, वर्धा, पालघर और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. ऑरेंज अलर्ट स्थानीय अधिकारियों को भारी बारिश के संबंध तैयार रहने के लिए आगाह करता है जबकि येलो अलर्ट भारी बारिश की कम संभावना का सूचक है. महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

वहीं, आईएमडी ने अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने शनिवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में एक दबाव के रूप में केंद्रित हो सकता है. भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में उत्तर ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में इसके बढ़ने की संभावना है.

मछुआरों को दी समुद्र में न जाने की सलाह

समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका के मद्देनजर मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे शनिवार की रात तक गहरे समुद्र से तट पर लौट आएं और मंगलवार तक समुद्र में न जाएं. मौसम विभाग ने रविवार को पुरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, ढेंकनाल, जाजपुर और भद्रक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा गंजम, बालासोर, नयागढ़, अंगुल, बौध, संबलपुर, सुबरनापुर, बोलांगीर और मयूरभंज जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है.

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है, खुर्दा, सुंदरगढ़, बोलांगीर और कालाहांडी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 11, 2021, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.