पश्चिम गोदावरी : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेमेडिसिविर इंजेक्शन का मांग काफी बढ़ गई है. इसका फायदा मुनाफाखोर उठा रहे हैं.
रेमेडिसिविर इंजेक्शन महंगे दामोंं पर बेचा जा रहा है. लेकिन हैरानी इस बात की है कि एक अस्पताल के कर्मचारी इस अवैध काम में लिप्त पाए गए हैं. पुलिस ने एक अस्पताल के 10 कर्मचारियों को रेमेडिसिविर महंगे दाम पर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
एलुरु ग्रामीण पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि रेमेडिसिविर महंगे दाम पर बेचा जा रहा है. एलुरु ग्रामीण पुलिस ने गिरोह को पकड़ा है. अस्पताल के पांच अन्य सदस्यों के साथ तीन स्टाफ नर्स, दो तकनीशियन रेमेडिसिविर इंजेक्शन अधिक कीमत पर बेच रहे थे.
पुलिस ने 27 इंजेक्शन व 15 खाली शीशी, एक लाख 45 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. पश्चिम गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक नारायण नाइक ने उचित समय पर गिरोह को पकड़ने में एलुरु टीम के प्रयासों की सराहना की.
पढ़ें- राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया
उन्होंने पुलिस को कानून के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शने का भी आदेश दिया.