बारामूला: जम्मू-कश्मीर के हंजीवेरा पट्टन में इलाके में श्रीनगर बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक आईईडी मिला. सुरक्षा बलों ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एहतियातन सड़क पर यातायात रोक दी. इसके बाद बम को निष्क्रिय करने की कार्रवाई शुरू की गई. सुरक्षा बलों ने कुछ देर में इसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया.
जानकारी के अनुसार हंजीवेरा पट्टन में इलाके में श्रीनगर बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक संदिग्ध वस्तु दिखा. सुरक्षा बलों ने इसे गंभीरता से लिया. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. बारामूला में यातायात की आवाजाही रोक दी गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवाव मौके पर मौजूद रहे. संदिग्ध वस्तु की जांच पड़ताल की गई जिसमें यह आईईडी निकला.
फिर तुरंत इसे निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की गई. सुरक्षा बलों ने कुछ ही देर में इसे निष्क्रिय कर दिया. इससे पहले रविवार को बारामूला इलाके में लश्कर से जुड़े 3 आतंकवादियों को पकड़ा गया. संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया. पुलिस पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का सुराग लगा रही है.
संदिग्ध आतंकियों की पहचान लतीफ अहमद डार, शौकत लोन और इशरत रसूल के रुप में हुई है. तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे. पकड़े गए आतंकी इलाके में युवाओं की भर्ती करने के मास्टरमाइंड थे. सक्रिय आतंकवादियों उमर लोन और एफटी उस्मान के संपर्क में भी थे. जम्मू- कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया है.