Rashifal 7 September : आज के दिन चंद्रमा वृषभ राशि में है, जानें किन राशियों के लिए कारोबार की दृष्टि से आज का दिन होगा बेहतर - Today Horoscope
Hindi Me Aaj Ka Rashifal : बृहस्पतिवार के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. मिथुन राशि वालों का आज पारिवारिक और व्यावसायिक क्षेत्र में दिन बहुत अच्छी तरह से गुजरेगा. दोनों जगहों पर आवश्यक चर्चाओं में व्यस्त रहने वाले हैं. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ चल रहा तनाव दूर होगा. तुला राशि वालों को दोपहर के बाद मन में किसी बात को लेकर चिंता रहेगी. आर्थिक लाभ के लिए किसी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है. पढ़ें पूरी खबर..
![Rashifal 7 September : आज के दिन चंद्रमा वृषभ राशि में है, जानें किन राशियों के लिए कारोबार की दृष्टि से आज का दिन होगा बेहतर Rashifal 7 September](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-09-2023/1200-675-19435522-thumbnail-16x9-rashifalthursday.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Hindi Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Sep 7, 2023, 12:03 AM IST
मेष राशि (ARIES) : आज 07 सितम्बर, 2023 बृहस्पतिवार के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में है. आज दिन का आरंभ कुछ इस तरह से होगा कि आप उत्साह से भरपूर रहेंगे. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. कारोबार की दृष्टि से आज का दिन बेहतर होगा.
वृषभ राशि (TAURUS)
आज के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में है. कार्यालय में वरिष्ठों के साथ मधुर संबंध बनेंगे. दोपहर के बाद सामाजिक काम में आप अधिक रुचि लेंगे. आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है.
मिथुन राशि (GEMINI)
बृहस्पतिवार के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में है. पारिवारिक और व्यावसायिक क्षेत्र में आपका दिन बहुत अच्छी तरह से गुजरेगा. दोनों जगहों पर आवश्यक चर्चाओं में व्यस्त रहने वाले हैं. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ चल रहा तनाव दूर होगा.
कर्क राशि (CANCER)
बृहस्पतिवार के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में है. व्यापार और नौकरी में पार्टनर या अधिकारी के साथ सार्थक चर्चा होगी. आर्थिक लाभ होने से निवेश संबंधी चर्चा कर सकते हैं. परिजनों के साथ दोपहर के बाद का समय अच्छा गुजरेगा.
सिंह राशि (LEO)
आज के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में है. पारिवारिक तथा व्यावसायिक क्षेत्र में आज का दिन अच्छी तरह से गुजरेगा. दोनों जगहों पर जरूरी चर्चाओं में समय निकलेगा. दोपहर के बाद स्वास्थ्य में सुधार होगा.
कन्या राशि (VIRGO)
आज के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में है. दोपहर के बाद किसी यात्रा पर आप जा सकते हैं. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य बना रहेगा. थोड़े लाभ के लालच में किसी तरह का बड़ा निवेश करने से बचें.
तुला राशि (LIBRA)
आज के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में है. आज दिन की शुरुआत आनंद के साथ होगी. दोपहर के बाद मन में किसी बात को लेकर चिंता रहेगी. आर्थिक लाभ के लिए किसी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
आज के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में है. किसी खास बौद्धिक काम में आज आप व्यस्त रहेंगे. धन संबंधी किसी भी काम के लिए आज समय अच्छा है. कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी. विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य है.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
बृहस्पतिवार के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में है. नौकरी करने वालों के लिए आज लाभ का दिन है. आर्थिक लाभ की संभावना है. घर का इंटीरियर बदलने के लिए भी आप कुछ खर्च कर सकते हैं.
मकर राशि (CAPRICORN)
बृहस्पतिवार के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में है. आज आप मानसिक रूप से काफी अशांत और असमंजस में रहेंगे. आप कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे, इससे तनाव में रहेंगे. विरोधियों के साथ वाद- विवाद में न उतरना हितकर है.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
बृहस्पतिवार के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में है. आर्थिक मामलों में आपको किसी बात की उलझन हो सकती है. सार्वजनिक रूप में मानहानि न हो इसका ध्यान रखें. समय पर काम पूरा नहीं होने से आपको दिक्कत हो सकती है. . विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी.
मीन राशि (PISCES)
बृहस्पतिवार के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में है. काम में सफलता पाने के लिए और महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आज का दिन उत्तम है. कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. उसकी कद्र भी होगी.