तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम में एक एनआरआई दंपत्ति के द्वारा लकी ड्रा के जरिए अपने मकान को बेचने की कोशिश किए जाने पर राज्य लॉटरी विभाग ने नोटिस जारी किया है. बताया जाता है कि एनआरआई दंपत्ति ने अचल संपत्ति माफिया के द्वारा उनकी वर्तमान वित्तीय स्थिति का फायदा उठाते हुए बाजार मूल्य से मकान का दाम आधा तय किए जाने के बाद ऐसा निर्णय लिया था.
वहीं राज्य लॉटरी विभाग ने कहा है कि वे लॉटरी नहीं चला सकते हैं क्योंकि यह अवैध है और केवल राज्य सरकार ही ड्रॉ करा सकती है. बता दें कि वट्टियुरकावु के निवासी अन्ना और जो ने घर बेचने का फैसला किया क्योंकि उनके ऊपर 38 लाख का ऋण है. वहीं ऋण नहीं चुका पाने की वजह से बैंक उनकी संपत्ति कुर्क कर लेगा. दंपत्ति ने अपनी संपत्ति बेचने का प्रयास किया लेकिन रियल एस्टेट माफिया ने मकान को नहीं बिकने दिया और संपत्ति का दाम भी केवल आधा बताया.
विवश होकर अन्ना जो ने लकी ड्रा के जरिए अपना घर बेचने का फैसला किया. इसके लिए उनका विचार था कि दो हजार रुपये के 3700 बेचकर वह 74 लाख रुपये जुटा लेंगे. इसके बाद एक भाग्यशाली विजेता को 1300 वर्ग फीट का घर और तीन सेंट जमीन मिलेगी. इसको लेकर अभी तक वे 200 कूपन बेच चुके हैं लेकिन लॉटरी विभाग के नोटिस दिए जाने के बाद उन्होंने कूपन की बिक्री रोक दी है.
ये भी पढ़ें - Fake Lottery Ticket: आंध्र प्रदेश में फैला रैकेट, फर्जी लॉटरी टिकट से हो रही ठगी