ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में अमित शाह बोले, किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार - किसान मुद्दे पर शाह का बयान

गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बागलकोट और बेलगावी में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

गृहमंत्री अमित शाह
Home Minister Amit Shah
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 4:05 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के बागलकोट और बेलगावी में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. तीन कृषि कानून किसानों की आय को कई गुना बढ़ाने में मदद करेंगे. अब किसान देश और दुनिया में कहीं भी कृषि उत्पाद बेच सकते हैं.

शाह ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए बजट और विभिन्न फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया था. किसानों की आय को दोगुना करना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और तीन केंद्रीय कृषि कानून उनकी आय में कई गुना वृद्धि सुनिश्चित करेंगे.

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं उन कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं जो किसानों के पक्ष में बात कर रहे हैं, आपने किसानों को 6,000 रुपए प्रति वर्ष क्यों नहीं दिए या जब आप सत्ता में थे तब प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना या संशोधित इथेनॉल नीति क्यों नहीं बनाई? क्योंकि आपका इरादा सही नहीं था.

कर्नाटक के मंत्री मुरुगेश आर निरानी की अध्यक्षता वाले समूह एमआरएन की किसान-हितैषी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद शाह ने कहा कि मोदीजी को जबसे आपने देश का प्रधानमंत्री चुना है, उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनाने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है.

उन्होंने किसानों से कहा कि हमारे देश में पेट्रोल और डीजल के आयात पर विदेशी मुद्रा का बहुत बड़ा भंडार खर्च होता है. उसका विकल्प इथेनॉल है, जो गन्ने से बनता है. आप जो पसीना बहाते हो वो इथेनॉल बनकर देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करता है.

इथेनॉल और उसके उपयोग को बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदीजी ने किया है. ये बहुआयामी प्रोजेक्ट है. एक ओर तो इथेनॉल बनाने से किसानों की आय बढ़ती है, दूसरा गन्ना मिलों को फायदा होता है और तीसरा पेट्रोल का विकल्प होने के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी बचता है.

उन्होंने कहा कि इथेनॉल की आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री ने बहुत सारे कदम उठाए हैं. सबसे पहले 2015 में इथेनॉल पर से केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने का काम किया. 2018 में इथेनॉल पर लगने वाले 18% GST को कम करके सिर्फ 5% किया गया.

येदियुरप्पा सरकार को दी बधाई

शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के लिए समर्पित सरकार है. केंद्र सरकार जो तीन नए कानून लाई हैं, जिन्हें कर्नाटक सरकार ने भी पारित किया है ... मैं इसके लिए येदियुरप्पा को बधाई देना चाहता हूं. इनके कारण किसान की आय कई गुना बढ़ जाएगी.'

कश्मीर मुद्दे पर भी बोले शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने की 70 साल से किसी की हिम्मत नहीं थी.

पढ़ें-कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा अन्य विकल्पों पर बात करें किसान : कृषि मंत्री

5 अगस्त 2019 को मोदीजी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ने का काम कर दिया है. आज वहां खून का एक कतरा बहाए बिना चुनाव हुए.

बेंगलुरु : कर्नाटक के बागलकोट और बेलगावी में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. तीन कृषि कानून किसानों की आय को कई गुना बढ़ाने में मदद करेंगे. अब किसान देश और दुनिया में कहीं भी कृषि उत्पाद बेच सकते हैं.

शाह ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए बजट और विभिन्न फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया था. किसानों की आय को दोगुना करना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और तीन केंद्रीय कृषि कानून उनकी आय में कई गुना वृद्धि सुनिश्चित करेंगे.

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं उन कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं जो किसानों के पक्ष में बात कर रहे हैं, आपने किसानों को 6,000 रुपए प्रति वर्ष क्यों नहीं दिए या जब आप सत्ता में थे तब प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना या संशोधित इथेनॉल नीति क्यों नहीं बनाई? क्योंकि आपका इरादा सही नहीं था.

कर्नाटक के मंत्री मुरुगेश आर निरानी की अध्यक्षता वाले समूह एमआरएन की किसान-हितैषी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद शाह ने कहा कि मोदीजी को जबसे आपने देश का प्रधानमंत्री चुना है, उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनाने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है.

उन्होंने किसानों से कहा कि हमारे देश में पेट्रोल और डीजल के आयात पर विदेशी मुद्रा का बहुत बड़ा भंडार खर्च होता है. उसका विकल्प इथेनॉल है, जो गन्ने से बनता है. आप जो पसीना बहाते हो वो इथेनॉल बनकर देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करता है.

इथेनॉल और उसके उपयोग को बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदीजी ने किया है. ये बहुआयामी प्रोजेक्ट है. एक ओर तो इथेनॉल बनाने से किसानों की आय बढ़ती है, दूसरा गन्ना मिलों को फायदा होता है और तीसरा पेट्रोल का विकल्प होने के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी बचता है.

उन्होंने कहा कि इथेनॉल की आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री ने बहुत सारे कदम उठाए हैं. सबसे पहले 2015 में इथेनॉल पर से केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने का काम किया. 2018 में इथेनॉल पर लगने वाले 18% GST को कम करके सिर्फ 5% किया गया.

येदियुरप्पा सरकार को दी बधाई

शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के लिए समर्पित सरकार है. केंद्र सरकार जो तीन नए कानून लाई हैं, जिन्हें कर्नाटक सरकार ने भी पारित किया है ... मैं इसके लिए येदियुरप्पा को बधाई देना चाहता हूं. इनके कारण किसान की आय कई गुना बढ़ जाएगी.'

कश्मीर मुद्दे पर भी बोले शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने की 70 साल से किसी की हिम्मत नहीं थी.

पढ़ें-कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा अन्य विकल्पों पर बात करें किसान : कृषि मंत्री

5 अगस्त 2019 को मोदीजी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ने का काम कर दिया है. आज वहां खून का एक कतरा बहाए बिना चुनाव हुए.

Last Updated : Jan 17, 2021, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.