ETV Bharat / bharat

UP assembly election: अखिलेश की सरकार आई तो मुख्तार अंसारी... जेल में नहीं रहेंगे : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतापगढ़ के रानीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए माफियाओं पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में माफिया और गुंडों को समाप्त करने का काम किया.

UP assembly elections 2022 :
UP assembly elections 2022 :
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 2:35 PM IST

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान काफी जोरों पर है. प्रतापगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था को बरकरार रखने को लेकर किए गए कार्यों पर पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पिछले पांच साल में माफियाओं को जेल भेजने का काम किया. कानून व्यवस्था केवल योगी जी ही सुधार सकते हैं.

शाह ने कहा, आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सारे जेल में हैं. अगर अखिलेश की सरकार गलती से आ गई तो ये जेल में नहीं रहेंगे. अगर इनको जेल में रखना है तो यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बना दीजिए. योगी सरकार ने यूपी में डकैती में 72%, लूट में 62%, अपहरण में 29% और बलात्कार के मामले में 50% की कमी करने का काम किया है.अमित शाह ने आगे कहा, 2000 करोड़ की जमीन भू-माफियाओं से खाली कराने और गरीबों के लिए घर बनाने का काम भाजपा सरकर कर रही है. ये सपा-बसपा उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकती है. उत्तर प्रदेश का विकास केवल और केवल नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ही कर सकती है. गरीबों का काम भाजपा ही कर सकती है. यूपी में कानून व्यवस्था केवल योगी जी ही सुधार सकते हैं.

गृह मंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, सपा-बसपा-कांग्रेस का तीन चरणों में सूपड़ा साफ हो गया है. 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. 2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश की महान जनता ने भाजपा को जिताने का काम किया है. नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों की सरकार है. ये समाजवादी पार्टी वाले तब मजाक उड़ा रहे थे. अखिलेश बाबू, हम हिसाब देने आए हैं और आपका हिसाब मांगने भी आए हैं. मोदी जी ने 1.67 करोड़ माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन दिया है. फिर से एक बार भाजपा सरकार बना दीजिए, माताओं-बहनों को होली और दीपावली को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का काम भाजपा सरकार करेगी. स्वच्छ भारत के तहत योगी जी ने उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है. ये बुआ-भतीजा ने यूपी पर 15 साल राज किया, गरीबों के लिए कभी शौचालय नहीं बनाया.

पढ़ें : manipur assembly elections 2022 : पीएम मोदी ने किया दावा, 10 मार्च को बनेगी डबल इंजन सरकार

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान काफी जोरों पर है. प्रतापगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था को बरकरार रखने को लेकर किए गए कार्यों पर पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पिछले पांच साल में माफियाओं को जेल भेजने का काम किया. कानून व्यवस्था केवल योगी जी ही सुधार सकते हैं.

शाह ने कहा, आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सारे जेल में हैं. अगर अखिलेश की सरकार गलती से आ गई तो ये जेल में नहीं रहेंगे. अगर इनको जेल में रखना है तो यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बना दीजिए. योगी सरकार ने यूपी में डकैती में 72%, लूट में 62%, अपहरण में 29% और बलात्कार के मामले में 50% की कमी करने का काम किया है.अमित शाह ने आगे कहा, 2000 करोड़ की जमीन भू-माफियाओं से खाली कराने और गरीबों के लिए घर बनाने का काम भाजपा सरकर कर रही है. ये सपा-बसपा उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकती है. उत्तर प्रदेश का विकास केवल और केवल नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ही कर सकती है. गरीबों का काम भाजपा ही कर सकती है. यूपी में कानून व्यवस्था केवल योगी जी ही सुधार सकते हैं.

गृह मंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, सपा-बसपा-कांग्रेस का तीन चरणों में सूपड़ा साफ हो गया है. 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. 2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश की महान जनता ने भाजपा को जिताने का काम किया है. नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों की सरकार है. ये समाजवादी पार्टी वाले तब मजाक उड़ा रहे थे. अखिलेश बाबू, हम हिसाब देने आए हैं और आपका हिसाब मांगने भी आए हैं. मोदी जी ने 1.67 करोड़ माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन दिया है. फिर से एक बार भाजपा सरकार बना दीजिए, माताओं-बहनों को होली और दीपावली को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का काम भाजपा सरकार करेगी. स्वच्छ भारत के तहत योगी जी ने उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है. ये बुआ-भतीजा ने यूपी पर 15 साल राज किया, गरीबों के लिए कभी शौचालय नहीं बनाया.

पढ़ें : manipur assembly elections 2022 : पीएम मोदी ने किया दावा, 10 मार्च को बनेगी डबल इंजन सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.