ETV Bharat / bharat

Hitendra Garasiya Case : 200 दिन बाद भी दर-दर भटक रहा परिवार... सरकार नहीं कर रही मदद - High court deadline in Hitendra Garasiya Case)

17 जुलाई, 2021 को रूस में उदयपुर के हितेंद्र गरासिया का निधन हो गया था. तब से उसके परिजन शव भारत लाने के लिए तमाम कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली है. आलम यह है कि उदयपुर जिले का एक आदिवासी परिवार (Hitendra Garasiya Case) पिछले 200 दिनों से दर-दर भटक रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई अब तक नहीं हो पाई है. देखिए ये रिपोर्ट...

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:29 AM IST

Updated : Feb 3, 2022, 10:53 AM IST

उदयपुर. रूस में मृत उदयपुर गोड़वा गांव निवासी हितेंद्र गरासिया का शव अभी तक भारत नहीं आ सका है. इसके लिए एक आदिवासी परिवार हर उस शख्स से मिल रहा है, जिसकी वजह से उनके परिवार के सदस्य का शव रूस में दफनाए गई कब्र से निकाल कर (Death of Hitendra Garasia in Russia) भारत लाया जा सके और मृतक हितेंद्र का सम्मानजनक अंतिम संस्कार उनके गांव में कराया जा सके. इसके लिए परिवार पिछले 6 माह से अधिक समय से संघर्ष कर रहा है.

बुधवार को परिवार के लोगों ने 200 दिन बीत जाने के बाद भी शव को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर कड़ा आक्रोश (Hitendra Garasia Family Expressing Outrage in New Delhi) जताया है. परिवार ने नई दिल्ली विदेश मंत्री के निवास पर आंख और मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन भी किया. रूस से भारत शव लाने के लिए परिवार ने न सिर्फ भारत सरकार को इस पूरे मामले को लेकर अवगत कराया, बल्कि राष्ट्रपति भवन, भारतीय दूतावास, राजस्थान हाईकोर्ट में भी इस पूरे मामले की सुनवाई चल रही है.

200 दिन बाद भी दर-दर भटक रहा परिवार... सरकार नहीं कर रही मदद

पढ़ें : Hitendra Garasiya Case : कोर्ट ने सरकार से कहा-जो भी करना है जल्द करें, 14 फरवरी तक भारत लाएं हितेन्द्र का शव

पढ़ें : Hitendra Garasiya Case : रूस में शव दफनाने के विरोध में राष्ट्रपति से गुहार लगाने पहुंचा हितेंद्र का परिवार

हालांकि, अभी तक हितेंद्र का शव रूस से भारत नहीं लाया जा सका है, जिसके कारण एक आदिवासी परिवार को दिल्ली में दर-दर भटक कर विरोध जाहिर करना पड़ रहा है. विगत दिनों 12 जनवरी को राजस्थान हाईकोर्ट में 3 दिन में शव परिवार के पास लाने की बात कहने वाली भारत सरकार अब रूस में प्रक्रिया विचाराधीन होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है. ऐसे में हाईकोर्ट ने एक बार फिर 14 फरवरी को (High court deadline in Hitendra Garasiya Case) अगली सुनवाई होगी.

हमारा परिवार बहुत दुखी है...
हितेंद्र गरासिया के पुत्र पीयूष गरासिया ने कहा कि मेरे पापा की रूस में मौत हुए 6 माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन उनका शव भारत नहीं लाए जाने से हमारा परिवार बहुत ज्यादा दुखी है. पीयूष ने दुखी होते हुए कहा कि मम्मी की तबीयत बहुत खराब रहती है, लेकिन फिर भी भारत सरकार (Udaipur Victim Family Alleged Central Government) कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पढ़ें : Protest On Jantar Mantar: रूस से हितेंद्र गरासिया का शव भारत लाने के लिए जंतर मंतर पर बैठा परिवार, सरकार से गुहार

पढ़ें : Hitendra Garasiya Case : उदयपुर के हितेंद्र गरासिया का शव रूस से भारत लाने के लिए प्रियंका गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र...

प्रियंका गांधी ने भी पीएम को लिखा था पत्र...
इस मामले में पीड़ित परिवार ने गत दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलकर मदद मांगी थी. जिसके बाद प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्वर्गीय हितेंद्र गरासिया की दिवगंत देह का सम्मानजनक दाह संस्कार के लिए परिवार के पास पहुंचाने की मांग की थी. प्रियंका गांधी ने इसे बेहद संवेदनशील मामला बताते हुए प्रधानमंत्री से पीड़ित परिवार की मदद का आग्रह किया था. अब परिवार के लोगों ने बुधवार को फिर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निवास के बाहर आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

11
पत्र

उदयपुर. रूस में मृत उदयपुर गोड़वा गांव निवासी हितेंद्र गरासिया का शव अभी तक भारत नहीं आ सका है. इसके लिए एक आदिवासी परिवार हर उस शख्स से मिल रहा है, जिसकी वजह से उनके परिवार के सदस्य का शव रूस में दफनाए गई कब्र से निकाल कर (Death of Hitendra Garasia in Russia) भारत लाया जा सके और मृतक हितेंद्र का सम्मानजनक अंतिम संस्कार उनके गांव में कराया जा सके. इसके लिए परिवार पिछले 6 माह से अधिक समय से संघर्ष कर रहा है.

बुधवार को परिवार के लोगों ने 200 दिन बीत जाने के बाद भी शव को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर कड़ा आक्रोश (Hitendra Garasia Family Expressing Outrage in New Delhi) जताया है. परिवार ने नई दिल्ली विदेश मंत्री के निवास पर आंख और मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन भी किया. रूस से भारत शव लाने के लिए परिवार ने न सिर्फ भारत सरकार को इस पूरे मामले को लेकर अवगत कराया, बल्कि राष्ट्रपति भवन, भारतीय दूतावास, राजस्थान हाईकोर्ट में भी इस पूरे मामले की सुनवाई चल रही है.

200 दिन बाद भी दर-दर भटक रहा परिवार... सरकार नहीं कर रही मदद

पढ़ें : Hitendra Garasiya Case : कोर्ट ने सरकार से कहा-जो भी करना है जल्द करें, 14 फरवरी तक भारत लाएं हितेन्द्र का शव

पढ़ें : Hitendra Garasiya Case : रूस में शव दफनाने के विरोध में राष्ट्रपति से गुहार लगाने पहुंचा हितेंद्र का परिवार

हालांकि, अभी तक हितेंद्र का शव रूस से भारत नहीं लाया जा सका है, जिसके कारण एक आदिवासी परिवार को दिल्ली में दर-दर भटक कर विरोध जाहिर करना पड़ रहा है. विगत दिनों 12 जनवरी को राजस्थान हाईकोर्ट में 3 दिन में शव परिवार के पास लाने की बात कहने वाली भारत सरकार अब रूस में प्रक्रिया विचाराधीन होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है. ऐसे में हाईकोर्ट ने एक बार फिर 14 फरवरी को (High court deadline in Hitendra Garasiya Case) अगली सुनवाई होगी.

हमारा परिवार बहुत दुखी है...
हितेंद्र गरासिया के पुत्र पीयूष गरासिया ने कहा कि मेरे पापा की रूस में मौत हुए 6 माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन उनका शव भारत नहीं लाए जाने से हमारा परिवार बहुत ज्यादा दुखी है. पीयूष ने दुखी होते हुए कहा कि मम्मी की तबीयत बहुत खराब रहती है, लेकिन फिर भी भारत सरकार (Udaipur Victim Family Alleged Central Government) कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पढ़ें : Protest On Jantar Mantar: रूस से हितेंद्र गरासिया का शव भारत लाने के लिए जंतर मंतर पर बैठा परिवार, सरकार से गुहार

पढ़ें : Hitendra Garasiya Case : उदयपुर के हितेंद्र गरासिया का शव रूस से भारत लाने के लिए प्रियंका गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र...

प्रियंका गांधी ने भी पीएम को लिखा था पत्र...
इस मामले में पीड़ित परिवार ने गत दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलकर मदद मांगी थी. जिसके बाद प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्वर्गीय हितेंद्र गरासिया की दिवगंत देह का सम्मानजनक दाह संस्कार के लिए परिवार के पास पहुंचाने की मांग की थी. प्रियंका गांधी ने इसे बेहद संवेदनशील मामला बताते हुए प्रधानमंत्री से पीड़ित परिवार की मदद का आग्रह किया था. अब परिवार के लोगों ने बुधवार को फिर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निवास के बाहर आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

11
पत्र
Last Updated : Feb 3, 2022, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.