श्रीगंगानगर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है. शुक्रवार रात पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन तस्करी की कोशिश की गई. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. वहीं, सर्च अभियान में दो किलो हेरोइन बरामद हुई है. इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है.
एसपी परिस देशमुख ने बताया कि घड़साना इलाके की आर वन बीएसएफ बटालियन की बॉर्डर पोस्ट अशोका और जगदेवा के नजदीक मध्यरात्रि को बीएसएफ के जवानों को पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई दी. इस पर जवानों ने ड्रोन पर फारयिंग कर दी. करीब 10 से 12 राउंड फायर किए गए. फायरिंग के बाद ड्रोन आंखों से ओझल हो गया. इस घटना के बाद बीएसएफ के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान में बीएसएफ को दो पैकेट में दो किलो हेरोइन बरामद हुई.
एसपी ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस का सयुंक्त सर्च अभियान इलाके में जारी है, ताकि हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्करों के बारे में पता लगाया जा सके. इसके साथ साथ ही कई गांवों में नाकाबंदी कर वाहनों की भी कड़ी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा अनूपगढ़ और घड़साना रावला इलाके में सीमा क्षेत्र में लगातार ड्रोन के माध्यम से हेरोइन तस्करी की कोशिश की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को लगातार इस बारे में जागरूक किया जा रहा है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत बीएसएफ और पुलिस को प्राप्त हो सके. बकायदा नशे के खिलाफ पुलिस और बीएसएफ द्वारा नाटकों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है.