ETV Bharat / bharat

अलर्ट : तामिलनाडु समेत अन्य जगहों पर भारी बारिश का अनुमान - heavy rain in Puducherry

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में आज से तीन दिन तक भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं मछुआरों को भी पांच मार्च तक समुद्र में न उतरने को कहा है.

low pressure in bay of bengal
पुडुचेरी में बारिश की संभावना
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 7:11 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में आज से तीन दिन तक भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं कम दबाव के क्षेत्र के गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की भी संभावना है.

आईएमडी(IMD) द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि, 'दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर कम दबाव के क्षेत्र में बृहस्पतिवार तक गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है.' इसमें यह भी कहा गया है कि, 'इसके, अगले 24 घंटे के दौरान श्रीलंका तट के पश्चिम-उत्तर की ओर तथा उसके बाद के 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु की ओर बढ़ने की संभावना है.'

  • Isolated Heavy to Very Heavy rainfall over Tamil Nadu-Puducherry-Karaikal during 03 to 05 March with Extremely Heavy rainfall on 04 March and isolated heavy rainfall on 06 March. Isolated heavy rainfall also over south Coastal Andhra Pradesh and Rayalaseema on 04 & 05 March

    — India Meteorological Department (@Indiametdept) March 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-मार्च से मई के बीच मैदानी इलाकों में लू का कहर कम रहने का अनुमान : मौसम विभाग

इसके साथ ही आईएमडी ने तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी करते हुए मछुआरों को दक्षिण बंगाल की खाड़ी तथा उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागार, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन इलाके में पांच मार्च तक समुद्र में न उतरने को कहा है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में आज से तीन दिन तक भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं कम दबाव के क्षेत्र के गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की भी संभावना है.

आईएमडी(IMD) द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि, 'दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर कम दबाव के क्षेत्र में बृहस्पतिवार तक गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है.' इसमें यह भी कहा गया है कि, 'इसके, अगले 24 घंटे के दौरान श्रीलंका तट के पश्चिम-उत्तर की ओर तथा उसके बाद के 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु की ओर बढ़ने की संभावना है.'

  • Isolated Heavy to Very Heavy rainfall over Tamil Nadu-Puducherry-Karaikal during 03 to 05 March with Extremely Heavy rainfall on 04 March and isolated heavy rainfall on 06 March. Isolated heavy rainfall also over south Coastal Andhra Pradesh and Rayalaseema on 04 & 05 March

    — India Meteorological Department (@Indiametdept) March 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-मार्च से मई के बीच मैदानी इलाकों में लू का कहर कम रहने का अनुमान : मौसम विभाग

इसके साथ ही आईएमडी ने तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी करते हुए मछुआरों को दक्षिण बंगाल की खाड़ी तथा उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागार, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन इलाके में पांच मार्च तक समुद्र में न उतरने को कहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.