चेन्नई : तमिलनाडु में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इससे निबटने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. दरअसल, चुनावी रैलियों के दौरान बढ़ी गर्मी और धूल के बाद अब जबकि मतदान संपन्न हो चुका है तो स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खात्मे का प्रयास कर रहा है.
तामिलाडु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बिना किसी परेशानी के नागरिकों को टीकाकरण का विकल्प चुनने के लिए नए सिरे से कोविड के मामलों का पता लगाने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने के लिए 'गंदी राजनीति' की जा रही है : राउत
स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को शॉट्स लगाने से पहले पता लगाने के अलावा थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की है. इसके लिए डोर-टू-डोर अभियान भी चलाया जाएगा.