चंडीगढ़: चुनाव आयुक्त धनपत सिंह (Haryana election commissioner) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं. कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है. वहीं 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता करेंगे. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
हरियाणा निकाय चुनाव (Harryana Urban body Eection 2022) में इस चुनाव में 18 लाख 30 हजार 208 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए करीब 10 हजार पोलिंग पार्टियां तैनात की गईहैं. इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, एरिया सुपरवाइजर, पोलिंग पर्सोनल्स को चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. इस बार ट्रेनिंग और वोटिंग एक ही ईवीएम से की गई.
चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के नजरिये से करीब 12 हजार 500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. मतदान के लिए कुल 1961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 327 अति संवेदनशील हैं. इस वजह से इन बूथों पर एक-एक पुलिस बल अतिरिक्त तैनात होगा. साथ ही हर आधे घंटे पर मोबाइल पार्टी दौरा करेगी. जरूरत पड़ने पर वायरलेस या मोबाइल सेट के जरिये अतिरिक्त टीम पहुंचेगी.
पलवल में अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त से बात हुई है. समीक्षा के लिए डीजीपी से चर्चा की गई. उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस तरह के प्रदर्शन से चुनाव में बाधा नहीं आने दी जाएगी. सभी नगर परिषद और नगर पालिका में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. मतदान शुरु होने से एक घंटा पहले प्रत्याशियों के बूथ स्तर के एजेंटों की उपस्थिति में पीठासीन अधिकारी मॉक पोल भी करवायेंगे. इस बार नगर पालिका और नगर परिषद में पहली बार चेयरमैन का सीधा चुनाव हो रहा है. प्रदेश में कुल 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका में चुनाव हो रहा है.