नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को राहुल गांधी के लंदन में दिए गये बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी के उस बयान पर सबसे अधिक आपत्ति जतायी जिसमें उन्होंने कहा,'भारतीय लोकतंत्र बुनियादी ढांचे पर हमले का सामना कर रहा है.' राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'अगर कोई व्यक्ति देश से बाहर जाता है और उसे बोलने की आजादी है तो इसके साथ ही उसमें जिम्मेदारी भी आती है. भारत विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र में एक है लेकिन राहुल गांधी लंदन गए और कहा कि भारतीय लोकतंत्र बुनियादी ढांचे पर हमले का सामना कर रहा है.
उन्हें (राहुल गांधी) स्पष्ट रूप से, स्पष्ट रूप से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने (राहुल गांधी) ने यह भी कहा कि भाजपा की विचारधारा का मूल कायरता है. इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है. देश आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है . जल्द ही हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे.
राहुल गांधी चीन की बेल्ट एंड रोड पहल की प्रशंसा करते हैं. क्या उन्हें पता है कि चीन का बीआरआई (BRI) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर जाता है? उनकी दादी ने वैध रूप से निर्वाचित राज्य सरकारों को निलंबित और खारिज करने के लिए 50 बार अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल किया था. राहुल गांधी के लंदन में दिए गये बयान का मुद्दा संसद में भी छाया हुआ है. बीजेपी राहुल गांधी से उनके लंदन में दिए गय बयानों को लेकर माफी मांगने की मांग कर रही है. इस मुद्दे को लेकर संसद का बजट सत्र भी हंगामेदार रहा. ढंग से सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी है. वहीं, विपक्ष अडाणी मुद्दे को लेकर हंगामा मचाया हुआ है.