ETV Bharat / bharat

भारत-म्यांमार सीमा पर असम राइफल्स की आतंकियों से मुठभेड़

नगालैंड में भारत-म्यांमार सीमा से लगे इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ हुई है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Assam Rifles personnel in Dan Pangsha Nagaland
असम राइफल्स की आतंकियों से मुठभेड़
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 2:52 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 4:07 PM IST

कोहिमा : भारत-म्यांमार सीमा से लगे डैन पांग्शा इलाके में आज संदिग्ध आतंकियों और असम राइफल्स के जवानों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस बात की जानकारी नोकलाक जिला के उपायुक्त हियाजू मेरु (Hiazu Meru) की ओर से दी गई है.

  • Nagaland | A firing incident between suspected militants & Assam Rifles personnel took place today in Dan Pangsha area along India–Myanmar border. So far there is no report of any casualty in the incident: Hiazu Meru, Deputy Commissioner, Noklak district

    Details awaited.

    — ANI (@ANI) August 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नागालैंड पुलिस के हवाले से कहा गया है कि एनएससीएन (केवाईए गुट) और उल्फा-आई ने भारत-म्यांमार सीमा के साथ नोकलाक जिले में एक सीमा चौकी पर असम राइफल्स के जवानों पर गोलियां चलाईं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस अधिकारी पहाड़ी सीमावर्ती इलाकों में पहुंच गए हैं.

चार पूर्वोत्तर राज्य - अरुणाचल प्रदेश (520 किमी), नागालैंड (215 किमी), मणिपुर (398 किमी) और मिजोरम (510 किमी) - म्यांमार के साथ 1,643 किलोमीटर की बिना बाड़ वाली सीमा साझा करते हैं, जहां कुछ उग्रवादी संगठनों के कैडर हैं. भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र आश्रय लेते हैं और हथियारों का प्रशिक्षण लेते हैं.

पढ़ें- पूर्वोत्तर में उग्रवादी संगठन सक्रिय, कई जगहों पर गोलीबारी

कोहिमा : भारत-म्यांमार सीमा से लगे डैन पांग्शा इलाके में आज संदिग्ध आतंकियों और असम राइफल्स के जवानों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस बात की जानकारी नोकलाक जिला के उपायुक्त हियाजू मेरु (Hiazu Meru) की ओर से दी गई है.

  • Nagaland | A firing incident between suspected militants & Assam Rifles personnel took place today in Dan Pangsha area along India–Myanmar border. So far there is no report of any casualty in the incident: Hiazu Meru, Deputy Commissioner, Noklak district

    Details awaited.

    — ANI (@ANI) August 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नागालैंड पुलिस के हवाले से कहा गया है कि एनएससीएन (केवाईए गुट) और उल्फा-आई ने भारत-म्यांमार सीमा के साथ नोकलाक जिले में एक सीमा चौकी पर असम राइफल्स के जवानों पर गोलियां चलाईं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस अधिकारी पहाड़ी सीमावर्ती इलाकों में पहुंच गए हैं.

चार पूर्वोत्तर राज्य - अरुणाचल प्रदेश (520 किमी), नागालैंड (215 किमी), मणिपुर (398 किमी) और मिजोरम (510 किमी) - म्यांमार के साथ 1,643 किलोमीटर की बिना बाड़ वाली सीमा साझा करते हैं, जहां कुछ उग्रवादी संगठनों के कैडर हैं. भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र आश्रय लेते हैं और हथियारों का प्रशिक्षण लेते हैं.

पढ़ें- पूर्वोत्तर में उग्रवादी संगठन सक्रिय, कई जगहों पर गोलीबारी

Last Updated : Aug 9, 2022, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.