ETV Bharat / bharat

नाबालिग छात्रा को शराब पिलाने के आरोप में ट्यूशन टीचर गिरफ्तार

गुजरात में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षक को पुलिस ने पकड़ा है (gujarat teacher held). उस पर नाबालिग छात्रा को शराब पिलाने का आरोप है.

gujarat teacher held
गुजरात पुलिस
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 6:02 PM IST

वडोदरा : गुजरात में एक ट्यूशन टीचर के नाबालिग छात्रा को शराब पिलाने का मामला सामने आया है. छात्रा की तबीयत बिगड़ गई तो वह घबरा गया और उसे उसके घर छोड़ दिया. मामला वडोदरा के निजामपुरा क्षेत्र के अर्पण कॉम्प्लेक्स का है. आरोप है कि शिक्षक ने 15 साल की छात्रा को ट्यूशन क्लास खत्म होने के बाद रोक लिया. जब बाकी स्टूडेंट चले गए तो उसे शराब पिलाई.

छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी तो वह उसे घर छोड़ने गया. बेहोशी की हालत में घर आई बेटी की हालत देख मां सहम गई. बेटी की इस हालत के लिए शिक्षक को जिम्मेदार ठहराते हुए फतेगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षिक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू कर दिया है. जांच चल रही है. फिलहाल शिक्षक को हिरासत में लिया गया है. उसकी कोविड जांच समेत अन्य कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही छात्रा का भी फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

शुरुआती जांच के मुताबिक शराब पीने के बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई, जिसे देखकर प्रशांत (शिक्षक) डर गया और छात्रा को उसकी कार में उसके घर छोड़ गया. परिवार को बेटी की हालत देखकर शक हुआ तो मां ने उससे पूछा जिसके बाद इसका खुलासा हुआ. पुलिस ने शिक्षक प्रशांत के खिलाफ यौन उत्पीड़न और छात्रा को शराब पीने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है.

पढ़ें- गुजरात: जहरीली शराब से पिता की हुई मौत तो पुलिस ने चारों बच्चों को लिया गोद

वडोदरा : गुजरात में एक ट्यूशन टीचर के नाबालिग छात्रा को शराब पिलाने का मामला सामने आया है. छात्रा की तबीयत बिगड़ गई तो वह घबरा गया और उसे उसके घर छोड़ दिया. मामला वडोदरा के निजामपुरा क्षेत्र के अर्पण कॉम्प्लेक्स का है. आरोप है कि शिक्षक ने 15 साल की छात्रा को ट्यूशन क्लास खत्म होने के बाद रोक लिया. जब बाकी स्टूडेंट चले गए तो उसे शराब पिलाई.

छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी तो वह उसे घर छोड़ने गया. बेहोशी की हालत में घर आई बेटी की हालत देख मां सहम गई. बेटी की इस हालत के लिए शिक्षक को जिम्मेदार ठहराते हुए फतेगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षिक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू कर दिया है. जांच चल रही है. फिलहाल शिक्षक को हिरासत में लिया गया है. उसकी कोविड जांच समेत अन्य कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही छात्रा का भी फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

शुरुआती जांच के मुताबिक शराब पीने के बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई, जिसे देखकर प्रशांत (शिक्षक) डर गया और छात्रा को उसकी कार में उसके घर छोड़ गया. परिवार को बेटी की हालत देखकर शक हुआ तो मां ने उससे पूछा जिसके बाद इसका खुलासा हुआ. पुलिस ने शिक्षक प्रशांत के खिलाफ यौन उत्पीड़न और छात्रा को शराब पीने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है.

पढ़ें- गुजरात: जहरीली शराब से पिता की हुई मौत तो पुलिस ने चारों बच्चों को लिया गोद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.