सूरत : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से न सिर्फ इंसानों को बल्कि जानवरों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है. देश में कोरोना से शेर की मौत की आई खबरों के बाद केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है. इस कड़ी में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. केंद्र के निर्देशों के क्रम में गुजरात में भी सभी राष्ट्रीय पार्क, अभयारण्य, कंजर्वेशन रिजर्व और चिड़ियाघरों के दरवाजे पर्यटकों के लिए अग्रिम आदेशों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही वन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है. कर्मचारियों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है. वहीं, गुजरात के पशु चिकित्सकों ने वन्यजीवों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए चिड़ियाघर और अभयारण्यों को बंद करने के फैसले का स्वागत किया है.
पढ़ें : इंसानों के बाद अब पालतू कुत्तों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा
शेर कोरोना पॉजिटिव
हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क (NZP) में आठ बब्बर शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारत में इंसानों द्वारा जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने का यह पहला मामला है. इन आठ शेरों में चार शेर और चार शेरनियां हैं. RT-PCR टेस्ट कराने पर पता चला है कि ये आठों शेर कोरोना वायरस के पुराने वैरिएंट से संक्रमित है.
बता दें कि न्यूयॉर्क शहर के ब्रांक्स जू नामक चिड़िया घर में एक टाइगर भी इस घातक वायरस का शिकार है. तब से ही भारत सरकार ने भी चिड़ियाघरों को सतर्क रहने की चेतावनी दी थी. इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग पालतू जानवरों का टेस्ट करवाते नजर आ रहे हैं.