ETV Bharat / bharat

गुजरात के आणंद में चेकिंग के दौरान कांस्टेबल पर चढ़ाया ट्रक, मौत

हरियाणा, झारखंड के बाद गुजरात में भी पुलिसकर्मी की वाहन से कुचल कर हत्या का मामला सामने आया है. आणंद जिले में मंगलवार देर रात जांच के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल को कंटेनर ट्रक ने कुचल दिया, जिससे कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, कांस्टेबल करणसिंह राज ने एक कंटेनर ट्रक को रोकने का संकेत दिया तो वह नहीं रुका.

fatal attack on a police constable
आणंद में जांच के दौरान कांस्टेबल पर चढ़ाया ट्रक
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 7:08 PM IST

आणंद: गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार देर रात जांच के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल ने एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय ट्रक से कांस्टेबल को कथित तौर पर कुचल दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बोरसाद शहर के पास एक राजमार्ग पर देर रात एक बजे हुई. पुलिस अधीक्षक पीएच देसाई ने कहा कि कांस्टेबल करणसिंह राज (40) ने एक कंटेनर ट्रक को रुकने का संकेत दिया लेकिन ट्रक चालक ने वाहन से राज को कुचल दिया. देसाई ने कहा, 'राज गंभीर रूप से घायल हो गए और पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई.'

कांस्टेबल की ट्रक से कुचल कर हत्या

अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक घटनास्थल पर वाहन छोड़कर भाग गया और उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रक में कोई संदिग्ध सामान नहीं था. कांस्टेबल राज बोरसाद पुलिस थाने में तैनात थे और घटना के समय वाहनों की जांच कर रहे थे. देसाई ने कहा कि जब राज ने एक कंटेनर ट्रक को रोकने का संकेत दिया तो वह नहीं रुका. उन्होंने कहा, 'कांस्टेबल और उनके साथ ग्राम रक्षक दल के एक जवान ने एक निजी वाहन में कुछ किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया और उससे आगे निकल गए.' उन्होंने कहा, 'राज ने नीचे उतर कर ट्रक चालक को रोकने का संकेत दिया. रुकने की बजाय ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया.'

यह भी पढ़ें- हरियाणा में डीएसपी हत्या मामला: एक आरोपी गिरफ्तार, डीजीपी बोले- बैकअप बुलाने का नहीं मिला समय

देसाई ने कहा कि ट्रक चालक की पहचान कर ली गई है. गौरतलब है कि इस घटना से एक दिन पहले हरियाणा के नूंह जिले में एक पुलिस उपाधीक्षक अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे थे और जब उन्होंने एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो उसने उन्हें कुचल दिया.

यह भी पढ़ें- चेकिंग अभियान के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर को पशु तस्करों ने वाहन से कुचला, मौके पर ही मौत

आणंद: गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार देर रात जांच के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल ने एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय ट्रक से कांस्टेबल को कथित तौर पर कुचल दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बोरसाद शहर के पास एक राजमार्ग पर देर रात एक बजे हुई. पुलिस अधीक्षक पीएच देसाई ने कहा कि कांस्टेबल करणसिंह राज (40) ने एक कंटेनर ट्रक को रुकने का संकेत दिया लेकिन ट्रक चालक ने वाहन से राज को कुचल दिया. देसाई ने कहा, 'राज गंभीर रूप से घायल हो गए और पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई.'

कांस्टेबल की ट्रक से कुचल कर हत्या

अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक घटनास्थल पर वाहन छोड़कर भाग गया और उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रक में कोई संदिग्ध सामान नहीं था. कांस्टेबल राज बोरसाद पुलिस थाने में तैनात थे और घटना के समय वाहनों की जांच कर रहे थे. देसाई ने कहा कि जब राज ने एक कंटेनर ट्रक को रोकने का संकेत दिया तो वह नहीं रुका. उन्होंने कहा, 'कांस्टेबल और उनके साथ ग्राम रक्षक दल के एक जवान ने एक निजी वाहन में कुछ किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया और उससे आगे निकल गए.' उन्होंने कहा, 'राज ने नीचे उतर कर ट्रक चालक को रोकने का संकेत दिया. रुकने की बजाय ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया.'

यह भी पढ़ें- हरियाणा में डीएसपी हत्या मामला: एक आरोपी गिरफ्तार, डीजीपी बोले- बैकअप बुलाने का नहीं मिला समय

देसाई ने कहा कि ट्रक चालक की पहचान कर ली गई है. गौरतलब है कि इस घटना से एक दिन पहले हरियाणा के नूंह जिले में एक पुलिस उपाधीक्षक अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे थे और जब उन्होंने एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो उसने उन्हें कुचल दिया.

यह भी पढ़ें- चेकिंग अभियान के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर को पशु तस्करों ने वाहन से कुचला, मौके पर ही मौत

Last Updated : Jul 20, 2022, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.