नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा की आठ सीटों पर उपचुनाव से पहले सोमवार को एक वीडियो का हवाला देते हुए भाजपा पर उसके विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने कहा कि इस पूरे मामले की हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश की अगुवाई में जांच कराई जानी चाहिए. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा ने विधायिका को व्यापार का मंच बना दिया है.
कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने से हो रहा उपचुनाव
कांग्रेस की गुजरात इकाई ने रविवार को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें पूर्व सांसद सोमा पटेल कांग्रेस के एक पार्षद से कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपा ने 10-10 करोड़ से ज्यादा किसी विधायक को नहीं दिए. इस वीडियो की प्रमाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है. खबरों के मुताबिक गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने इस वीडियो को लेकर अपने बयान में कहा कि कांग्रेस को गुजरात विधानसभा की आठ सीटों पर गुजरात उपचुनाव 2020 में सभी सीटों पर हार का आभास हो गया है, इसलिए वह जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें, गुजरात में आठ विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा. ये सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने और पाला बदलने की वजह से खाली हुई हैं.
कांग्रेस नेता ने बोला हमला
कांग्रेस लीडर सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा कि कैमरे के सामने स्वीकार किया गया है कि इतनी बड़ी रकम दी गई थी. इसमें सत्तारूढ़ पार्टी लिप्त है. इस वीडियो में प्रति विधायक 10 करोड़ रुपये दिए जाने की बात की गई है. इससे पहले भी ज्यादा पैसे दिए जाने की बात सामने आई थी. उन्होंने कहा कि जब देश में महामारी चल रही है और इस सरकार के पास मजदूरों को देखने का समय नहीं है, वे इन रुपयों का उपयोग मानवता और लोगों की मदद के लिए कर सकते हैं, लेकिन वे ऐसे समय में भी इस तरह की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं.
पढ़ें: प.बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में भाजपा का थाना घेराव कार्यक्रम
'गुजरात में आत्मनिर्भर नहीं बन पाई बीजेपी'
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने यह जिद कर ली है कि चुनाव हारें या जीते, लेकिन सत्ता में ही रहेंगे. लगता है कि विधायिका को भाजपा के लिए व्यापार का मंच बना दिया गया है. कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव ने कहा कि गुजरात में पिछले लोक सभा चुनाव में भाजपा ने सभी 26 सीटें जीतीं और विधानसभा चुनाव में उनके करीब 100 विधायक जीते, लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि भाजपा गुजरात में आत्मनिर्भर क्यों नहीं बन पाई?
'भाजपा हुई बेनकाब'
उन्होंने दावा किया कि गुजरात उपचुनाव 2020 से पहले वायरल हुए वीडियो से भाजपा पूरी तरह बेनकाब हो गई है. यह जनादेश का अपमान है. इसी मॉडल को भाजपा पूरे देश में लागू करना चाहती है. कांग्रेस की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोडवाड़िया ने कहा कि इस टेप की पूरी जांच होनी चाहिए. हमारी मांग है कि हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश की अगुवाई में इस पूरे मामले की जांच कराई जाए.