ETV Bharat / bharat

बड़ी राहत : जनवरी महीने में जीएसटी संग्रह ₹ 1.2 लाख करोड़ रहा

जनवरी महीने में जीएसटी संग्रह 1.2 लाख करोड़ रुपये रहा. वित्त मंत्रालय ने महीने के आखिरी दिन जो आंकड़े जारी किए उनके अनुसार जीएसटी संग्रह 1,19,847 करोड़ रुपये था.

जीएसटी संग्रह
जीएसटी संग्रह
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 10:42 PM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के कारण घटते राजस्व संग्रह से जूझ रहे देश को बड़ी राहत मिली है. जनवरी महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह ने 1.2 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड स्तर छुआ. वित्त मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'जनवरी 2021 में 31 तारीख की शाम छह बजे तक जीएसटी राजस्व संग्रह 1,19,847 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 21,923 करोड़ रुपये, राज्यों का जीएसटी (एसजीएसटी) 29,014 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 60,288 करोड़ रुपये (सामानों के आयात से प्राप्त 27,424 करोड़ रुपये) और उपकर 8,622 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 883 करोड़ रुपये सहित) शामिल है.'

31 जनवरी तक दिसंबर महीने के भरे गए जीएसटीआर -3 बी फॉर्म की कुल संख्या 90 लाख है. जीएसटी बिक्री रिटर्न दाखिल करने की अधिक संख्या के कारण यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है.

मंत्रालय ने कहा, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जनवरी 2021 में नियमित रूप से निपटान के बाद अर्जित कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 46,454 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 48,385 करोड़ रुपये है. मंत्रालय ने कहा, 'जनवरी 2021 में राजस्व संग्रह पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व की तुलना में 8% अधिक है, जो अपने आप में 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.

मंत्रालय ने कहा कि माल के आयात पर जीएसटी संग्रह में जनवरी में 16% की वृद्धि दर्ज की गई, और सेवाओं के आयात सहित घरेलू लेनदेन से राजस्व संग्रह पिछले साल इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व संग्रह से 6% अधिक है.

वित्त मंत्रालय ने कहा कि पिछले चार महीनों के दौरान जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने से स्पष्ट रूप से तेजी से आर्थिक सुधार पोस्ट महामारी का संकेत है. मंत्रालय ने कहा कि नकली जीएसटी चालान पकड़े जाने से. डेटा एनालिटिक्स के उपयोग और विभिन्न राजस्व खुफिया एजेंसियों की कड़ी निगरानी से राजस्व संग्रह बेहतर हुआ है.

कर चोरी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा

जैसा कि 'ईटीवी भारत' ने पहले बताया था कि जीएसटी खुफिया अधिकारियों ने नकली जीएसटी बिल के उपयोग के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई शुरू की है. नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू अभियान के परिणामस्वरूप अब तक 274 कर चोरी करने वालों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 8 चार्टर्ड एकाउंटेंट और एक कंपनी सचिव शामिल हैं. दो लोगों पर विदेशी मुद्रा का संरक्षण और रोकथाम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने राज्यों को जीएसटी भरपाई के लिए 6,000 करोड़ रुपये की साप्ताहिक किस्त जारी की

सूत्र ने कहा कि जीएसटी अधिकारियों ने अब तक नकली जीएसटी डीलरों से 858 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की है. 8,500 से अधिक फर्जी संस्थाओं के खिलाफ 2,700 से अधिक मामले दर्ज किए हैं.

(कृष्णानंद त्रिपाठी)

नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के कारण घटते राजस्व संग्रह से जूझ रहे देश को बड़ी राहत मिली है. जनवरी महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह ने 1.2 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड स्तर छुआ. वित्त मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'जनवरी 2021 में 31 तारीख की शाम छह बजे तक जीएसटी राजस्व संग्रह 1,19,847 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 21,923 करोड़ रुपये, राज्यों का जीएसटी (एसजीएसटी) 29,014 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 60,288 करोड़ रुपये (सामानों के आयात से प्राप्त 27,424 करोड़ रुपये) और उपकर 8,622 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 883 करोड़ रुपये सहित) शामिल है.'

31 जनवरी तक दिसंबर महीने के भरे गए जीएसटीआर -3 बी फॉर्म की कुल संख्या 90 लाख है. जीएसटी बिक्री रिटर्न दाखिल करने की अधिक संख्या के कारण यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है.

मंत्रालय ने कहा, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जनवरी 2021 में नियमित रूप से निपटान के बाद अर्जित कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 46,454 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 48,385 करोड़ रुपये है. मंत्रालय ने कहा, 'जनवरी 2021 में राजस्व संग्रह पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व की तुलना में 8% अधिक है, जो अपने आप में 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.

मंत्रालय ने कहा कि माल के आयात पर जीएसटी संग्रह में जनवरी में 16% की वृद्धि दर्ज की गई, और सेवाओं के आयात सहित घरेलू लेनदेन से राजस्व संग्रह पिछले साल इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व संग्रह से 6% अधिक है.

वित्त मंत्रालय ने कहा कि पिछले चार महीनों के दौरान जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने से स्पष्ट रूप से तेजी से आर्थिक सुधार पोस्ट महामारी का संकेत है. मंत्रालय ने कहा कि नकली जीएसटी चालान पकड़े जाने से. डेटा एनालिटिक्स के उपयोग और विभिन्न राजस्व खुफिया एजेंसियों की कड़ी निगरानी से राजस्व संग्रह बेहतर हुआ है.

कर चोरी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा

जैसा कि 'ईटीवी भारत' ने पहले बताया था कि जीएसटी खुफिया अधिकारियों ने नकली जीएसटी बिल के उपयोग के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई शुरू की है. नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू अभियान के परिणामस्वरूप अब तक 274 कर चोरी करने वालों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 8 चार्टर्ड एकाउंटेंट और एक कंपनी सचिव शामिल हैं. दो लोगों पर विदेशी मुद्रा का संरक्षण और रोकथाम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने राज्यों को जीएसटी भरपाई के लिए 6,000 करोड़ रुपये की साप्ताहिक किस्त जारी की

सूत्र ने कहा कि जीएसटी अधिकारियों ने अब तक नकली जीएसटी डीलरों से 858 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की है. 8,500 से अधिक फर्जी संस्थाओं के खिलाफ 2,700 से अधिक मामले दर्ज किए हैं.

(कृष्णानंद त्रिपाठी)

Last Updated : Jan 31, 2021, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.