ETV Bharat / bharat

दक्षिण दिल्ली में धार्मिक जुलूस के दौरान एक समूह की पुलिस से झड़प - एक समूह की पुलिस से झड़प

दक्षिणी दिल्ली की बी के दत्त कॉलोनी में बृहस्पतिवार को एक धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान लोगों का एक समूह पुलिस से भिड़ गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दक्षिण दिल्ली
दक्षिण दिल्ली
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 2:04 AM IST

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली की बी के दत्त कॉलोनी में बृहस्पतिवार को एक धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान लोगों का एक समूह पुलिस से भिड़ गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब लोगों का एक समूह जोर बाग के कर्बला इलाके की ओर जा रहा था और वे दरवाजों से गुजरना चाहते थे. पुलिस ने कहा कि भीड़ वहां तैनात पुलिसकर्मियों से भिड़ गई क्योंकि उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इलाके में कई प्रवेश द्वार बंद कर दिए थे.

ट्विटर पर भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने घटना का एक कथित वीडियो साझा किया और आरोप लगाया कि लोगों के एक समूह ने महानवमी पर हंगामा किया.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जयकर ने कहा कि 'जोर बाग के कर्बला में एक जुलूस था. हमने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र और सड़कों के कई प्रवेश द्वार बंद कर दिए थे. पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और वे तितर-बितर हो गए.' पुलिस ने कहा कि फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें - मामूली विवाद पर एक व्यक्ति की हत्या, नरबलि की आशंका

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली की बी के दत्त कॉलोनी में बृहस्पतिवार को एक धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान लोगों का एक समूह पुलिस से भिड़ गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब लोगों का एक समूह जोर बाग के कर्बला इलाके की ओर जा रहा था और वे दरवाजों से गुजरना चाहते थे. पुलिस ने कहा कि भीड़ वहां तैनात पुलिसकर्मियों से भिड़ गई क्योंकि उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इलाके में कई प्रवेश द्वार बंद कर दिए थे.

ट्विटर पर भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने घटना का एक कथित वीडियो साझा किया और आरोप लगाया कि लोगों के एक समूह ने महानवमी पर हंगामा किया.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जयकर ने कहा कि 'जोर बाग के कर्बला में एक जुलूस था. हमने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र और सड़कों के कई प्रवेश द्वार बंद कर दिए थे. पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और वे तितर-बितर हो गए.' पुलिस ने कहा कि फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें - मामूली विवाद पर एक व्यक्ति की हत्या, नरबलि की आशंका

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.