ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में सीआरपीएफ बंकर के पास ग्रेनेड हमला, नागरिक घायल - कश्मीर आतंकी हमला

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया. ग्रेनेड सड़क पर फट गया, जिससे एक आम नागरिक घायल हुआ है (grenade blast in Srinagar one Civilian injured).

grenade blast in Srinagar
श्रीनगर में सीआरपीएफ बंकर के पास ग्रेनेड हमला
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 10:32 PM IST

श्रीनगर : मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में रविवार शाम हवाल चौक के पास सीआरपीएफ के बंकर के पास आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड सड़क किनारे फटने से एक नागरिक घायल हुआ है (grenade blast in Srinagar one Civilian injured). पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है.

  • J&K | There was an attempt to throw a grenade on a CRPF vehicle in a crowded area of MK Chowk, Srinagar it missed the target & caused a minor splinter injury to one local boy: Srinagar police

    (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/gTIThpbDrb

    — ANI (@ANI) January 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि यह घटना हलवल इलाके में लगभग 7:45 बजे हुई. आतंकवादियों ने मिर्जा कामिल चौक के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क के किनारे फट गया. अधिकारियों ने कहा कि हबक निवासी समीर अहमद मल्ला विस्फोट में मामूली रूप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला सीआरपीएफ की 28वीं बटालियन के बंकर पर हुआ था.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मिशन जीरो टेरर' हमारा नए साल का संकल्प है. साल 2022 में हमने 146 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और इस वर्ष कानून-व्यवस्था की स्थिति सबसे शांतिपूर्ण रही है. कुल 1,350 यूएपीए मामलों की जांच चल रही है. एसआईए और एसआईयू बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आतंकियों के समर्थन में इस्तेमाल किए गए 55 वाहनों को जब्त और 28 घरों को सीज किया गया.

इसी तरह 649 लोगों पर आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के आरोप में जन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही ड्रग्स की तस्करी के कुल 1,693 मामले दर्ज किए गए.

साल 2022 में कुल 212 किलो हेरोइन, 383 किलो चरस, 12 किलो ब्राउन शुगर और बड़ी मात्रा में अन्य ड्रग्स जब्त किए गए. डीजीपी ने कहा कि 2022 में 29,834 आपराधिक केस दर्ज किए गए. इस साल महिलाओं के खिलाफ अपराध के 2,285 मामले दर्ज किए गए. डीजीपी ने कहा कि हमने फास्ट-ट्रैक मामले के निपटाने के लिए हर जिले में विशेष जांच यूनिटें स्थापित की हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: राजौरी इलाके में आतंकियों ने किया हमला, दो की मौत, कई घायल

श्रीनगर : मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में रविवार शाम हवाल चौक के पास सीआरपीएफ के बंकर के पास आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड सड़क किनारे फटने से एक नागरिक घायल हुआ है (grenade blast in Srinagar one Civilian injured). पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है.

  • J&K | There was an attempt to throw a grenade on a CRPF vehicle in a crowded area of MK Chowk, Srinagar it missed the target & caused a minor splinter injury to one local boy: Srinagar police

    (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/gTIThpbDrb

    — ANI (@ANI) January 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि यह घटना हलवल इलाके में लगभग 7:45 बजे हुई. आतंकवादियों ने मिर्जा कामिल चौक के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क के किनारे फट गया. अधिकारियों ने कहा कि हबक निवासी समीर अहमद मल्ला विस्फोट में मामूली रूप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला सीआरपीएफ की 28वीं बटालियन के बंकर पर हुआ था.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मिशन जीरो टेरर' हमारा नए साल का संकल्प है. साल 2022 में हमने 146 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और इस वर्ष कानून-व्यवस्था की स्थिति सबसे शांतिपूर्ण रही है. कुल 1,350 यूएपीए मामलों की जांच चल रही है. एसआईए और एसआईयू बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आतंकियों के समर्थन में इस्तेमाल किए गए 55 वाहनों को जब्त और 28 घरों को सीज किया गया.

इसी तरह 649 लोगों पर आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के आरोप में जन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही ड्रग्स की तस्करी के कुल 1,693 मामले दर्ज किए गए.

साल 2022 में कुल 212 किलो हेरोइन, 383 किलो चरस, 12 किलो ब्राउन शुगर और बड़ी मात्रा में अन्य ड्रग्स जब्त किए गए. डीजीपी ने कहा कि 2022 में 29,834 आपराधिक केस दर्ज किए गए. इस साल महिलाओं के खिलाफ अपराध के 2,285 मामले दर्ज किए गए. डीजीपी ने कहा कि हमने फास्ट-ट्रैक मामले के निपटाने के लिए हर जिले में विशेष जांच यूनिटें स्थापित की हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: राजौरी इलाके में आतंकियों ने किया हमला, दो की मौत, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.