ETV Bharat / bharat

सांसों की रक्षा को ग्रीन कॉरिडोर पर दौड़ेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 1:48 PM IST

रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए खास ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहा है. इनके जरिए ट्रेनों को रास्ते में कहीं रोके बिना, लगातार चलाया जा रहा है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस
ऑक्सीजन एक्सप्रेस

विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) : भारतीय रेलवे की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों के साथ विशाखापट्टनम से नागपुर स्टेशन पहुंची. इनमें से तीन टैंकर नागपुर स्टेशन पर उतारे गए और शेष महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन पर उतारे जाएंगे.

रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए खास ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहा है. इनके जरिए ट्रेनों को रास्ते में कहीं रोके बिना, लगातार चलाया जा रहा है.

  • We ensured that 'Oxygen Express' travels in a given time. A green corridor was created for the faster moving of the train. Time-taken & carrying capacity of the railways makes it the best mode to transport these tankers across the country: Shivaji M Sutar, CPRO, Central Railway pic.twitter.com/7H22IzWUS8

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- जयपुर गोल्डन अस्पताल में पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर, अब तक 21 की मौत

भारतीय रेल कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई के तहत ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन कर रही हैं.

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शिवाजी सुतार के मुताबिक, हमने सुनिश्चित किया है कि 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' एक निश्चित समय में यात्रा करे. ट्रेन के तेज चलने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया हैं. देश भर में इन टैंकरों को ले जाने के लिए सबसे अच्छा साधन रेलवे है.

पढ़ें- दिल्ली को जरूरी ऑक्सीजन नहीं मिली तो ध्वस्त हो जाएगी पूरी व्यवस्था : वकील

शिवाजी सुतार ने कहा, विशाखापट्टनम से सात टैंकर लेकर निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस से तीन टैंकर कल नागपुर में उतारे गए. गाड़ी आज सुबह नासिक पहुंचेगी, बाकी के चार टैंकर वहां उतरेंगे. हमारी कोशिश है कि जहां ऑक्सीजन एक्सप्रेस की जरूरत है, हम वहां उसे चलाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा, हम इसे प्राथमिकता के आधार पर केवल 50 घंटे में विशाखापट्टनम लेकर गए और ग्रीन कॉरिडोर में हमने तेज़ आवाजाही सुनिश्चित की है. विशाखापत्तनम जाने के बाद लगभग 10 घंटे में सात टैंकर लोड करके गाड़ी वापस 21 घंटे में नागपुर आई.

विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) : भारतीय रेलवे की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों के साथ विशाखापट्टनम से नागपुर स्टेशन पहुंची. इनमें से तीन टैंकर नागपुर स्टेशन पर उतारे गए और शेष महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन पर उतारे जाएंगे.

रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए खास ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहा है. इनके जरिए ट्रेनों को रास्ते में कहीं रोके बिना, लगातार चलाया जा रहा है.

  • We ensured that 'Oxygen Express' travels in a given time. A green corridor was created for the faster moving of the train. Time-taken & carrying capacity of the railways makes it the best mode to transport these tankers across the country: Shivaji M Sutar, CPRO, Central Railway pic.twitter.com/7H22IzWUS8

    — ANI (@ANI) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- जयपुर गोल्डन अस्पताल में पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर, अब तक 21 की मौत

भारतीय रेल कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई के तहत ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन कर रही हैं.

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शिवाजी सुतार के मुताबिक, हमने सुनिश्चित किया है कि 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' एक निश्चित समय में यात्रा करे. ट्रेन के तेज चलने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया हैं. देश भर में इन टैंकरों को ले जाने के लिए सबसे अच्छा साधन रेलवे है.

पढ़ें- दिल्ली को जरूरी ऑक्सीजन नहीं मिली तो ध्वस्त हो जाएगी पूरी व्यवस्था : वकील

शिवाजी सुतार ने कहा, विशाखापट्टनम से सात टैंकर लेकर निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस से तीन टैंकर कल नागपुर में उतारे गए. गाड़ी आज सुबह नासिक पहुंचेगी, बाकी के चार टैंकर वहां उतरेंगे. हमारी कोशिश है कि जहां ऑक्सीजन एक्सप्रेस की जरूरत है, हम वहां उसे चलाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा, हम इसे प्राथमिकता के आधार पर केवल 50 घंटे में विशाखापट्टनम लेकर गए और ग्रीन कॉरिडोर में हमने तेज़ आवाजाही सुनिश्चित की है. विशाखापत्तनम जाने के बाद लगभग 10 घंटे में सात टैंकर लोड करके गाड़ी वापस 21 घंटे में नागपुर आई.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.