ETV Bharat / bharat

राजस्थान: धौलपुर में बजरी माफिया का आतंक, बात नहीं मानी तो संत के साथ की मारपीट

धौलपुर के राजाखेड़ा क्षेत्र के बर्सला गांव में बीती रात को बजरी माफियाओं ने एक साधु और उसके परिवार पर हमला कर (Sadhu beaten by gravel mafia in Dholpur) दिया. साधु का आरोप है कि बजरी माफिया उसके खेत में जबरन बजरी का स्टॉक रखते हैं. उसे हटाने के लिए कहा, तो उस पर हमला कर दिया. इस हमले में साधु को काफी चोट आई हैं.

Sadhu beaten by gravel mafia in Dholpur
संत के साथ की मारपीट
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 3:45 PM IST

धौलपुर. राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बर्सला में बीती रात बजरी माफियाओं ने लामबंद होकर एक साधु व उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर (Sadhu beaten by gravel mafia in Dholpur) दिया. हमले में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया है. बजरी माफिया साधु की जमीन पर अवैध तरीके से बजरी का स्टॉक कर रहे थे.

अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल साधु श्रीकृष्ण (55) पुत्र गोकुल सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोग घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंधित चंबल बजरी का कारोबार करते हैं. गांव में उसके 10 बिस्वा खेत पर बजरी माफियाओं ने जबरन बजरी का स्टॉक कर रखा है. जिसको लेकर गुरुवार को साधु और उसके भाइयों ने बजरी का स्टॉक करने वाले लोगों के घर जाकर उन्हें बजरी हटाने के लिए कहा था.

पढ़ें: बजरी माफियाओं का दुस्साहस, साइड न देने पर टेंपो चालक को मारी गोली

घायल ने बताया कि गुरुवार शाम को मंदिर पर जब वह अपने भाई और भतीजे के साथ बैठा था, तभी बजरी कारोबारी सिंटू पुत्र चरण, कंपोटर, अन्नू पुत्रगण दीवान सिंह सहित आधा दर्जन लोग लाठी-डंडों से लैस होकर मंदिर में घुस आए. जहां उन्होंने साधू के साथ मारपीट शुरू कर दी. मौके पर मौजूद साधू के भाई महेश और भतीजे मोहित ने उसे बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने इन दोनों को बेरहमी से पीट दिया. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर थाना प्रभारी सोहन सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बर्सला में बीती रात बजरी माफियाओं ने लामबंद होकर एक साधु व उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर (Sadhu beaten by gravel mafia in Dholpur) दिया. हमले में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया है. बजरी माफिया साधु की जमीन पर अवैध तरीके से बजरी का स्टॉक कर रहे थे.

अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल साधु श्रीकृष्ण (55) पुत्र गोकुल सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोग घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंधित चंबल बजरी का कारोबार करते हैं. गांव में उसके 10 बिस्वा खेत पर बजरी माफियाओं ने जबरन बजरी का स्टॉक कर रखा है. जिसको लेकर गुरुवार को साधु और उसके भाइयों ने बजरी का स्टॉक करने वाले लोगों के घर जाकर उन्हें बजरी हटाने के लिए कहा था.

पढ़ें: बजरी माफियाओं का दुस्साहस, साइड न देने पर टेंपो चालक को मारी गोली

घायल ने बताया कि गुरुवार शाम को मंदिर पर जब वह अपने भाई और भतीजे के साथ बैठा था, तभी बजरी कारोबारी सिंटू पुत्र चरण, कंपोटर, अन्नू पुत्रगण दीवान सिंह सहित आधा दर्जन लोग लाठी-डंडों से लैस होकर मंदिर में घुस आए. जहां उन्होंने साधू के साथ मारपीट शुरू कर दी. मौके पर मौजूद साधू के भाई महेश और भतीजे मोहित ने उसे बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने इन दोनों को बेरहमी से पीट दिया. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर थाना प्रभारी सोहन सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.