भुवनेश्वर : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए समर्थन मांगने शुक्रवार को अपने गृह राज्य ओडिशा पहुंचीं. इस दौरान भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. आदिवासी बहुल मयूरभंज जिले की मूल निवासी मुर्मू (64) का बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला विधायक कुसुम टेटे ने आदिवासी नृत्य पेश किया और भुवनेश्वर से पार्टी की सांसद अपराजिता सारंगी ने झांझ बजाई.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा के साथ-साथ कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी लाइन से हटकर मुर्मू के स्वागत के लिए हवाईअड्डे पर मौजूद थे. सारंगी ने कहा, 'मुर्मू रायरंगपुर से रायसीना हिल्स तक की अपनी अभूतपूर्व यात्रा जरूर पूरी करेंगीं. देश के सर्वोच्च पद के लिए एक ओड़िया व्यक्ति को चुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार.'
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) के नेतृत्व में सत्तारूढ़ बीजद के विधायक और मंत्री भी मुर्मू के स्वागत समारोह में शामिल हुए. इस दौरान आदिवासी महिलाओं ने अपने पारंपरिक परिधान में हवाईअड्डे की ओर जाने वाली सड़कों पर संगीत की धुन पर घोड़ा और बाघा जैसे लोक नृत्य प्रस्तुत किए. 'ओडिशा की बेटी' के स्वागत के लिए 'कीर्तन' गायकों की कई मंडलियों ने भी सड़कों पर प्रस्तुति दी. राजग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के दौरे के मद्देनजर शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
मुर्मू ओडिशा विधानसभा का दौरा किया और बीजद के विधायकों व सांसदों से मिलीं. बाद में उनका सरकारी अतिथि गृह में भाजपा सांसदों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है. पटनायक पहले ही राज्य के सभी विधायकों से मुर्मू का समर्थन करने की अपील कर चुके हैं. मुर्मू सीएम पटनायक के साथ लंच करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गईं.
ये भी पढ़ें - बिहार पहुंचकर NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार ने मांगा समर्थन, CM नीतीश बोले- 'जीतेंगी द्रौपदी मुर्मू'