कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ 13 मई को कूचबिहार के सीतलकुची जाएंगे. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के दिन घोषणा की थी कि वह हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. राज्यपाल ने इस संबंध में ट्वीट किया है.
धनखड़ 14 मई को असम के रणपगली और श्रीरामपुर शिविरों का भी दौरा करेंगे, जहां हिंसा के शिकार बंगाल के लोगों ने शरण ली है.
राज्यपाल धनखड़ ने ट्विटर पर लिखा कि वह कूचबिहार में हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. इसके अलावा वह पीड़ितों से भी बात करेंगे.
इससे पहले राज्यपाल ने चुनाव बाद की हिंसा पर रिपोर्ट मांगी थी. धनखड़ ने कहा था कि कोई भी राज्य की प्रतिक्रिया को मुझसे बेहतर नहीं जानता.
धनखड़ ने कहा था कि सब कुछ ठीक है, कोई हिंसा नहीं है (यह अनुमान लगाया जा रहा है) लेकिन जमीनी स्थिति अलग है. मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार आत्ममंथन करेगी. जमीनी हकीकत का पता लगाएगी और दोषियों को हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ ने जेपी नड्डा को बताया भाजपा की कठपुतली
उधर, सीआईडी ने भी उस घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसमें सीतलकुची में केंद्रीय बलों की गोलीबारी में 4 लोग मारे गए थे. माथाभांगा पुलिस स्टेशन के आईसी ने CID के निर्देशों का पालन करते कुछ लोगों से पूछताछ की थी.