ETV Bharat / bharat

तीसरी लहर का भारत में आर्थिक गतिविधियों पर कम असर : वित्त मंत्रालय - Google mobility index

कोरोना की तीसरी लहर का भारत में आर्थिक गतिविधियों पर कम असर पड़ा. गूगल रीटेल मोबिलिटी इंडेक्स जनवरी 2022 में 9.2 फीसदी पर पहुंच गया.

google-mobility-index
वित्त मंत्रालय
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 8:19 PM IST

नई दिल्ली : वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर का भारत में आर्थिक गतिविधियों पर मामूली असर ही रहा है. दूसरी लहर से तुलना की जाए तो यह और भी कम रहा है. वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल रीटेल मोबिलिटी इंडेक्स दिसंबर 2021 के दो फीसदी के मुकाबले जनवरी 2022 में 9.2 फीसदी पर पहुंच गया है, जबकि इस दौरना कोरोना महामारी से प्रतिबंध लागू थे.

मासिक आर्थिक रिपोर्ट में साझा की गई जानकारी के अनुसार जनवरी-फरवरी 2020 की अवधि की तुलना में जब कोविड -19 महामारी ने भारत को प्रभावित नहीं किया था, इस साल जनवरी में खुदरा गतिशीलता में केवल 9.2% की गिरावट आई. जबकि गूगल रिटेल मोबिलिटी इंडेक्स (Google mobility index) में अप्रैल 2020 में 80% तक की गिरावट आई थी. उस दौरान लॉकडाउन था.

पढ़ें- सेंसेक्स में 279.59 अंकों की बढ़त, निफ्टी पहुुंचा 17,415 पर

रिपोर्ट के अनुसार, तीसरी लहर का प्रभाव इस साल जनवरी में पिछले साल दिसंबर की तुलना में ई-वे बिल डाटा (e way bill data) में मामूली गिरावट देखी गई. वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस साल जनवरी के दौरान ई-वे बिल ज्यादा जनरेट हुए. जनवरी 2022 में 6.88 करोड़ ई-वे बिल जनरेट हुए. जनवरी 2021 में 6.28 करोड़ थे.

पढ़ें- खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर सात महीने के उच्च स्तर पर पहुंची

नई दिल्ली : वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर का भारत में आर्थिक गतिविधियों पर मामूली असर ही रहा है. दूसरी लहर से तुलना की जाए तो यह और भी कम रहा है. वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल रीटेल मोबिलिटी इंडेक्स दिसंबर 2021 के दो फीसदी के मुकाबले जनवरी 2022 में 9.2 फीसदी पर पहुंच गया है, जबकि इस दौरना कोरोना महामारी से प्रतिबंध लागू थे.

मासिक आर्थिक रिपोर्ट में साझा की गई जानकारी के अनुसार जनवरी-फरवरी 2020 की अवधि की तुलना में जब कोविड -19 महामारी ने भारत को प्रभावित नहीं किया था, इस साल जनवरी में खुदरा गतिशीलता में केवल 9.2% की गिरावट आई. जबकि गूगल रिटेल मोबिलिटी इंडेक्स (Google mobility index) में अप्रैल 2020 में 80% तक की गिरावट आई थी. उस दौरान लॉकडाउन था.

पढ़ें- सेंसेक्स में 279.59 अंकों की बढ़त, निफ्टी पहुुंचा 17,415 पर

रिपोर्ट के अनुसार, तीसरी लहर का प्रभाव इस साल जनवरी में पिछले साल दिसंबर की तुलना में ई-वे बिल डाटा (e way bill data) में मामूली गिरावट देखी गई. वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस साल जनवरी के दौरान ई-वे बिल ज्यादा जनरेट हुए. जनवरी 2022 में 6.88 करोड़ ई-वे बिल जनरेट हुए. जनवरी 2021 में 6.28 करोड़ थे.

पढ़ें- खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर सात महीने के उच्च स्तर पर पहुंची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.