उज्जैन। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपने दो मंत्रियों के साथ उज्जैन पहुंचे. सोमवार अलसुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए गोवा के सीएम काफी उत्साहित दिखे. गोवा सीएम के साथ वहां के दो मंत्री विश्वजीत राणे व दामोदर नाइक भी शामिल रहे. गोवा सीएम के साथ दोनों मंत्रियों ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. सभी ने मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर शिव की साधना की. इन लोगों ने भस्म आरती के बाद गर्भ गृह के द्वार पर माथा टेककर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.
मंदिर समिति ने किया सम्मान : महाकाल मंदिर प्रबंधक समिति ने भी गोवा सीएम को लड्डू प्रसाद के साथ ही महाकाल की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया. इस मौके पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत कहा "मैं और मेरे साथ दो मंत्री भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे. समय-समय पर मैं भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आता रहता हूं. गोवा के आरोग्य, आयुष और गोवा को विकास की गति पर ले जाने के लिए बाबा से प्रार्थना की है. इसके साथ हो गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक होने वाले नेशनल गेम्स की सफलता के लिए भगवान भगवान से प्रार्थना की है."
ये खबरें भी पढ़ें... |
बाबा महाकाल की निकलेगी सवारी : भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर गोवा के सीएम अपने दोनों मंत्रियों के साथ बीजेपी की जन आशीर्वाद में शामिल होने के लिए आगर मालवा के लिए रवाना हो गए. बता दें कि भगवान महाकााल की शाही सवारी के दर्शन के लिए लाखों भक्त उज्जैन पहुंच रहे हैं. बाबा महाकाल 10 स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे. सवारी में 10 बैंड शामिल होंगे. सोमवार 4 बजे शाही सवारी निकाली जाएगी. इसको लेकर व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. इस मौके का इंतजार भक्तों को सालभर रहता है.